Advertisement

Sarkari Naukri 2020: इस बैंक में वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा सैलरी, आवेदन का आज आखिरी मौका

नेशनल हाउसिंग बैंक ने चीफ रिस्क ऑफिसर, इकोनॉमी स्ट्रेटेजी, मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम, ह्यूमन रिसोर्स समेत कई पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आज यानी 28 अगस्त आखिरी दिन है. जारी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मांगाए गए हैं.

National Housing bank, Sarkari Naukri Jobs 2020, NHB Release Vacancy National Housing bank, Sarkari Naukri Jobs 2020, NHB Release Vacancy
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

Sarkari Naukri Jobs 2020, National Housing bank: नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने चीफ रिस्क ऑफिसर, इकोनॉमी स्ट्रेटेजी, मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम, ह्यूमन रिसोर्स समेत कई पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आज यानी 28 अगस्त आखिरी दिन है. जारी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं. अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार आज ही एनएचबी की वेबसाइट nhb.org.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर दें.

Advertisement

आवेदन के लिए शुल्क भी रखा गया है जिसे जमा करना आवश्यक है. वहीं, चयन प्रक्रिया के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले शॉर्टलिस्टिंग होगी. उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 


पदों का विवरण एवं रिक्तियां- 

 

I. पद: डीजीएम (चीफ रिस्क ऑफिसर)
रिक्तियां: 01
आयु सीमा:  न्यूनतम 35 वर्ष और अधिकतम 62 वर्ष

 

II. पद: एजीएम (इकोनॉमी स्ट्रेटेजी)
रिक्तियां: 01
आयु सीमा: न्यूनतम 32 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष

 

III. पद: एजीएम (मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम)
रिक्तियां: 01
आयु सीमा: न्यूनतम 32 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष

 

IV. पद: एजीएम (ह्यूमन रिसोर्सेज)
रिक्तियां: 01
आयु सीमा:  न्यूनतम 32 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष

 

V. पद: आरएम (रिस्क मैनेजमेंट)
रिक्तियां:  01
आयु सीमा: न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष

 

VI. पद: मैनेजर (क्रेडिट ऑडिट)
रिक्तियां: 02
आयु सीमा: न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष

Advertisement

 

VII. पद: मैनेजर (लीगल)
रिक्तियां: 02
आयु सीमा: न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष

 

VIII. पद: मैनेजर (इकोनॉमी एंड स्ट्रेटेजी)
रिक्तियां: 01
आयु सीमा: न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष

 

IX. पद: मैनेजर (एमआईएस)
रिक्तियां: 01
आयु सीमा: न्यूनतम व23 र्ष और अधिकतम 35 वर्ष

 

शैक्षणकि योग्यता: पदों के अनुसार शैक्षणकि योग्यताएं अलग-अलग हैं, जिसकी जानकारी यहां क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं

आवेदन शुल्क: उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए वर्गानुसार आवेदन शुल्क भी निर्धारित किए गए हैं. इसके तहत एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग को 100 रुपये जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग को 600 रुपये जमा करने होंगे.

वेतनमान: जारी पदों पर एजीएम (इकोनॉमी एंड स्ट्रेटेजी),एजीएम (ह्यूमन रिसोर्स) के पदों पर 1,23,814 रुपये, जबकि आर एम (रिस्क मैनेजमेंट) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 1,02,286 रुपये दिए जाने का प्रावधान है. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement