
सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए लाखों की सैलरी वाली सरकारी जॉब पाने का बेहतरीन मौका है. इंडियन ऑयल, पुलिस, रेलवे, एसएससी समेत कई विभागों ने बंपर भर्ती निकाली है.
हम आपको बता रहे हैं इन नौकरियों से संबंधित हर जानकारी के बारे में...
1. 1355 पदों पर भर्ती
Staff Selection Commission Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 1355 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित तीन अलग-अलग परीक्षाओं को पास करना होगा. आवेदन की अंतिम तारीख 20 मार्च 2020 तय की गई है. यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन.
2. शिक्षकों के पद पर भर्ती
सरकारी नौकरी पाने की चहत रखने वालों के लिए पंजाब शिक्षा भर्ती बोर्ड ने 1600 से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे हैं. ETT Teacher Recruitment 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 मार्च है. आवेदक की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 10300 रुपए प्रति माह का वेतन मिलेगा. वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: BPSC ने 553 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई, जानें क्या है योग्यता और सैलरी
3. साइंटिस्ट के पदों पर वैकेंसीनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Electronics & Information Technology) ने साइंटिस्ट की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. NIELIT द्वारा भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 495 पदों पर भर्ती की जानी है. 26 मार्च तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. इस भर्ती के तहत Scientist - ‘B’ Group ‘A’ और Scientific/Technical Assistant - ‘A’ Group ‘B’के पद पर रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
4. टीजीटी शिक्षक के लिए भर्ती
Haryana Staff Selection Commission (HSSC) ने 1137 टीजीटी शिक्षकों के लिए आवेदन मांगा है. इस पद पर निकली वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 24 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. यह परीक्षा 90 अंकों की होगी और 10 अंक समाजिक-आर्थिक अनुभव के आधार पर मिलेंगे. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 3 मार्च, 2020 है. वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
5. स्टाफ नर्सों की वैकेंसी
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) ने 9333 पदों पर आवेदन मांगे हैं. WBHRB ने स्टाफ नर्स के खाली पदों के लिए भर्ती निकाली है. आवेदन 23 मार्च 2020 तक किया जा सकता है. इसके लिए आयु सीमा 18 से 39 वर्ष तय की गई है. वैकेंसी से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
6. कंजरवेंसी मजदूरों के लिए वैकेंसी
पश्चिम बंगाल में 858 पदों कंजरवेंसी मजदूरों के लिए आवेदन मांगे हैं. पश्चिम बंगाल नगर सेवा आयोग (MSCWB) द्वारा निकाली गई वैकेंसी के तहत 15 अप्रैल 2020 तक आवेदन किया जा सकता है. चयनित उम्मीदवारों को लेवल 1 के तहत वेतन मिलेगा. इसके लिए आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
7. जूनियर असिस्टेंट के पद पर भर्ती
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के तहत 746 लोगों का चयन किया जाएगा. आवेदन के लिए उम्मीदवार 26 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, एप्लीकेशन की फीस 28 अप्रैल 2020 तक जमा की जा सकती है. उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चालान और नेट बैंकिंग से इसका भुगतान कर सकते हैं. भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
8. इंडियन ऑयल में भर्ती
इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की राह देख रहे युवाओं के लिए भर्ती निकाली है. IOCL द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 500 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए 24 वर्ष तक के युवा ही अप्लाई कर सकते हैं. आवदेन की अंतिम तारीख 20 मार्च रखी गई है. Indian Oil द्वारा निकाली गई इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
9. राजस्थान पुलिस भर्ती
राजस्थान पुलिस ने होमगार्ड (Rajasthan Home Guard Recruitment 2020) ने 2500 पदों पर आवेदन मांगे हैं. 8वीं पास भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. 6 मई, 2020 तक इसके लिए आवेदन दाखिल की जा सकती है. इसके लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है. आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.