Advertisement

OPSC Recruitment 2020: ओडिशा में इंजीनियरों के पदों पर भर्ती, आज से शुरू आवेदन

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2020 निर्धारित है.

Government Job In Odisha: सरकारी नौकरी Government Job In Odisha: सरकारी नौकरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • इंजीनियरों के 210 पदों पर सरकारी भर्ती
  • आवेदन की आखिरी तारीख 25 सितंबर

OPSC Recruitment 2020: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत ओडिशा के पंचायती राज और पेयजल विभाग में नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए आज यानी 26 अगस्त 2020 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. आइए जानते हैं नौकरी के लिए आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी.

Advertisement


पदों की संख्या
OPSC Recruitment के जरिए असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के 210 पदों पर भर्ती की जाएगी.

पदों की संख्या

शैक्षिक योग्यता 
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से इंजीनियरिंग (Civil) में ग्रेजुएट होना जरूरी है.

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 साल निर्धारित है.

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. जबकि एससी वर्ग और दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए फीस में छूट दी जाएगी.

कैसे होगा चयन?
इन पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन के समय ही परीक्षा सेंटर चुनना होगा.

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2020 निर्धारित है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफेकेशन देख सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement