उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. एग्जाम की डेट्स जल्द जारी की जाएंगी. इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000-1,05,000 रुपये के वेतनमान पर तथा टेक्निकल अटेंडेंट पदों पर 23,000-78,000 रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा.
इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. अटेंडेंट पदों पर 10वीं पास अथवा समकक्ष उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष निर्धारित है.
इंजीनियरिंग असिस्टेंट 27 पद
टेक्निकल अटेंडेंट 20 पद
कुल 47 पद
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निकल अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 2020 भर्ती अधिसूचना के तहत 15 जनवरी 2021 तक, निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं. IOCL पाइपलाइन डिवीजन में इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निकल अटेंडेंट के रिक्त 47 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
डीटेल्ड नोटिफिकेशन देखने के लिए इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक करें
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 29 रिक्त पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी को बंद हो जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग (7th CPC) की सिफारिश के अनुसार वेतनमान मिलेगा. आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को पोस्ट-वाइस, आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय: 19 पद
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय: 01 पद
संस्कृति मंत्रालय: 04 पद
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय: 05 पद
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और शिपिंग मंत्रालय में खाली पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियां देखने के लिए यहां क्लिक करें
अप्लाई करने के लिए अन्य राज्यों के अथवा अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार डबल पेपर के 800/- रुपये जमा करेंगे और सिंगल पेपर के 600/- रुपये जमा करेंगे. वहीं राज्य के आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार डबल पेपर के 400/- रुपये और सिंगल पेपर के 300/- रुपये जमा करेंगे. भर्ती परीक्षा 06 मार्च को आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड फरवरी में जारी किए जाएंगे.
कांस्टेबल रेडियो के 138 तथा कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के 3862 के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में निर्धारित छूट भी है.
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने कांस्टेबल सिपाही तथा कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर से शुरू होंगे तथा 14 जनवरी तक जारी रहेंगे. इसके बाद 19 जनवरी तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली SSC CGL 2020 की परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या उसके समकक्ष डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. हालांकि, आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कुछ पदों पर आधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. साथ ही, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.
ग्रुप बी गजेटेड कैटेगरी - 250 पद
ग्रुप बी नॉन-गजेटेड कैटेगरी - 3513 पद
ग्रुप सी - 2743 पद
कुल 6506 पद
आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2020 (SSC CGL 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी डेट्स के मुताबिक SSC CGL 2020 की टीयर-1 की परीक्षा 29 मई 2021 से 7 जून 2021 के बीच आयोजित की जाएगी.