Advertisement

Sarkari Naukri 2021: केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के इन विभागों में भर्तियां, जल्दी करें अप्‍लाई

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 11 जनवरी 2021, 1:13 PM IST

Sarkari Naukri-Result 2020 Live: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह उपलब्‍ध कराई जा रही है. बैंक, SSC, रेलवे समेत कई विभागों में योग्‍य उम्‍मीदवारों के लिए नौकरियां निकली हैं. प्रतियोगी छात्रों को सुझाव है कि वे Latest Job Updates के लिए हमारे साथ बने रहें.

1:11 PM (4 वर्ष पहले)
1:09 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Coast Guard Recruitment:जरूरी योग्‍यताएं

Posted by :- Sana Zaidi

नविक (जनरल ड्यूटी) पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त स्‍कूल से मैथ्स और फिजिक्‍स सब्‍जेक्‍ट से 12वीं पास होना अनिवार्य है. अन्‍य पदों के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन संबंधित ट्रेड में पढ़ाई होना जरूरी है. आवेदन की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें पूरी खबर.
 

12:54 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Coast Guard Recruitment: 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी

Posted by :- Sana Zaidi

Indian Coast Guard Recruitment 2021: भारतीय तटरक्षक बल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नविक (जनरल ड्यूटी), नविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्ल्किेशन लिंक एक्टिव कर दिया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर भारतीय तटरक्षक बल नविक/ यांत्रिक भर्ती 2021 के लिए 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

11:59 AM (4 वर्ष पहले)

India Post Recruitment:डाक विभाग में 4200 से अधिक पदों पर भर्ती

Posted by :- Sana Zaidi

भारतीय डाक विभाग (India Post) में ग्रामीण डाक सेवकों के 4200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. जिसके तहत कर्नाटक पोस्टल सर्किल और गुजरात पोस्टल सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के कुल 4299 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. बता दें कि डाक विभाद में GDS के पदों पर नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यहां क्लिक करके देखें आवेदन की डिटेल्स.

Advertisement
5:51 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: इन पदों पर होगी भर्ती 

Posted by :- Raviraj Verma

असिस्‍टेंट इंजीनियर (सिविल) 30 पद
असिस्‍टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 02 पद
ब्‍वायलर इंस्‍पेक्‍टर ग्रेड-1 03 पद
ब्‍वायलर इंस्‍पेक्‍टर ग्रेड-2 01 पद
कुल 36 पद

5:09 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: MPPSC इंजीनियरिंग सर्विस एग्‍जाम के नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Raviraj Verma

मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने  स्‍टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्‍जाम (SES) 2021 के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्‍मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर विजिट कर 14 फरवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग सर्विस एग्‍जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है मगर आवेदन करने का लिंक 15 जनवरी से एक्टिव होगा.

4:06 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 31 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 700/- रुपए की फीस जमा करनी होगी ज‍बकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए फीस 125/- रुपए है. 

3:06 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर के कुल 59 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसमें से 25 पद अनारक्षित हैं. चयनित उम्‍मीदवारों को 32,795/- रुपये से 62,315/- रुपये के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा. ऑनलाइन एप्लिकेशन 01 जनवरी 2021 से शुरू होंगे तथा एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 31 जनवरी 2021 है. ऑनलाइन एग्‍जाम 14 मार्च को आयोजित किया जाएगा जिसके लिए रिजल्‍ट 31 मार्च तक जारी होंगे.

2:19 PM (4 वर्ष पहले)

ECGC में प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

एक्‍सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC) ने प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन में निर्धारित योग्‍यताएं, वेतनमान, आवेदन शुल्‍क समेत सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर जाएं. 

Advertisement
1:50 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

सभी पदों पर आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं. उम्‍मीदवार जिस पोस्‍ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उससे संबंधित स्‍ट्रीम में डिप्‍लोमा/डिग्री अथवा समकक्षा योग्‍यता होना आवश्‍यक है. आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग है जिसकी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है.

1:23 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर (शिपिंग) - 1 पद
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ) - 6 पद
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) - 7 पद
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (नेत्र विज्ञान) - 13 पद
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (प्रसूति और स्त्री रोग) - 19 पद
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी) - 2 पद
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (बाल चिकित्सा सर्जरी) - 1 पोस्ट
स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड III असिस्‍टेंट प्रोफेसर (प्लास्टिक सर्जरी) - 6 पद
असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर (बैलिस्टिक्स), फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, गृह विभाग - 1 पद
कुल - 56 पद

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: UPSC ने ग्रेड III पदों पर निकाली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर, स्‍पेशलिस्‍ट ग्रेड 2 असिस्‍टेंट प्रोफेसर तथा अन्य पदों के लिए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन आज 09 जनवरी को जारी किया गया है और अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 28 जनवरी 2021 है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार सैलरी मिलेगी.

12:27 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: इतना मिलेगा स्‍टाइपेंड

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्‍लोमा या ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्‍मीदवारों को ट्रेड के अनुसार 7,000/- से 9,000/- रुपए तक का स्‍टाइपेंड भी दिया जाएगा. अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें. 

11:52 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: ये है लास्‍ट डेट

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती अभियान के माध्यम से लगभग 150 उम्‍मीदवारों को अप्रेंटिसशिप पर रखा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निर्धारित पात्रता, चयन मानदंड और अन्य विवरण जानने के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर नोटिफिकेशन 06 जनवरी को जारी किया गया है और एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 29 जनवरी 2021 है.

Advertisement
11:29 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: इन ट्रेड्स में है अप्रेंटिसशिप का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

ग्रेजुएट अप्रेंटिस
मैकेनिकल/ प्रोडक्शन/ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंजीनियरिंग- 30 पद
एरोनॉटिकल/ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग- 15 पद
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्‍यूनिकेशंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्‍टुमेंटेशन/ टेली इंजीनियरिंग - 12 पद
कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ सूचना विज्ञान और प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग - 18 पोस्ट
मेटलर्जी/ मटीरियल साइंस - 04 पद
सिविल इंजीनियरिंग - 01 पद

डिप्‍लोमा अप्रेंटिस
मैकेनिकल / प्रोडक्शन / टूल एंड डाई डिज़ाइन - 15 पोस्ट
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन -10 पोस्ट
कंप्यूटर साइंस / इंजीनियरिंग / कंप्यूटर नेटवर्किंग - 5 पोस्ट

ITI अप्रेंटिस
मशीनिस्ट - 5 पद
फिटर - 8 पद
टर्नर - 5 पद
इलेक्ट्रीशियन - 4 पद
वेल्डर - 2 पद
शीट मेटल वर्कर - 2 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक - 12 पद
स्वास्थ्य सुरक्षा सहायक - 2 पद

कुल - 150 पद

11:13 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: DRDO में अप्रेंटिसशिप का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO, गैस टर्बाइन रिसर्च इस्टेब्लिशमेंट (GTRE) ने अपने विभिन्न विभागों में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए 29 जनवरी तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं.

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: इस जानकारी केे साथ करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन के लिए आयुसीमा 17 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को तय नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. अनारक्षित कैटेगरी अथवा मध्‍यप्रदेश के बाहर के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुरू 460/- रुपये है जबकि राज्‍य के आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए शुल्‍क 260/- रुपए है.

9:54 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: ये हैं एग्‍जाम की डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा 15 और 16 फरवरी 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है. उम्मीदवार निर्धारित शैक्षिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य डीटेल्‍स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.

9:35 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Result 2021 Live: MP VYAPAM भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Raviraj Verma

मध्य प्रदेश प्रोफेश्‍नल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने असिस्‍टेंट नर्स मिडवाइफ ट्रेनिंग सेलेक्‍शन टेस्‍ट (ANMSTST) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की मदद से 220 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर 9 जनवरी से 23 जनवरी 2021 तक स्‍वीकार किए जाएंगे.