Advertisement

Sarkari Naukri 2020: कम पढ़े लिखे भी हैं सरकारी नौकरी पाने के हकदार, यहां हैं मौके

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 23 नवंबर 2020, 9:09 AM IST

बैंक ऑफ बड़ौदा, स्‍टेट बैंक, IBPS समेत देशभर के कई अन्‍य सरकारी विभागों में योग्‍य उम्‍मीदवारों के लिए भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को सिर्फ इन पदों पर आवेदन के लिए जरूरी जानकारी देखनी है और तय समय के भीतर आवेदन करना है. डाक विभाग, पुलिस विभाग और सेना में 10वीं पास के लिए कई हजार पद भर्ती के लिए खाली हैं. इन सभी पर आवेदन के लिए अभी समय बाकी है. प्रतियोगी छात्रों को सुझाव है कि वे किसी भी सरकारी नौकरी की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

6:00 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Coast Guard Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकले मौके

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में नाविक के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों की आवश्‍यकता है. उम्‍मीदवारों की भर्ती कुक तथा स्‍टीवर्ड पदों पर की जानी है तथा कुल 50 रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे. उम्‍मीदवारों को चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा के साथ साथ फिजिकल टेस्‍ट से भी होकर गुजरना होगा जिसकी पूरी डीटेल्‍स नोटिफिकेशन में मौजूद है. आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी जानकारी के आधार पर योग्‍य उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

5:33 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2020: ये योग्‍यताएं हैं जरूरी

Posted by :- Raviraj Verma

सोल्जर GD पद के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन/ SSC में 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना होगा. सैनिक ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को 8वीं/ 10वीं पास होना चाहिए. सैनिक तकनीक (एई) के लिए, उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट विज्ञान में 50 प्रतिशत अंकों के साथ और 40 प्रतिशत नंबरों के साथ भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है. सोल्जर क्लर्क/ एसकेटी के लिए, उम्मीदवारों को गणित/ लेखा जैसे विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है.

5:02 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2020: स्‍पोर्ट्सपर्सन के लिए जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍पोर्ट्सपर्सन पदों के लिए उम्‍मीदवारों को 15 जनवरी को AOC केंद्र थापर स्टेडियम में रिपोर्ट करना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, “मुक्केबाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स और कबड्डी के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ी अपने वरिष्ठ या जूनियर स्तर के राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं. स्क्रीनिंग की तारीख को प्रमाण पत्र दो वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए.”

4:27 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2020: दिखाने होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों को अपना मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होगा और यदि वे निर्धारित तिथि पर ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो बोर्ड स्वयं मेडिकल टेस्‍ट कंडक्‍ट करेगा. उम्‍मीदवारों को कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट और आवेदन में बताए गए सभी परीक्षाओं की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ मतदाता आईडी कार्ड या आधार कार्ड, और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे. 

Advertisement
3:56 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2020: कब होगी भर्ती रैली

Posted by :- Raviraj Verma

सिपाही पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है जबकि अन्‍य पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष निर्धारित है. भर्ती रैली में चयनित उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम के लिए उपस्थित होना होगा, जिसकी डेट्स बाद में जारी की जाएंगी.

3:36 PM (4 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2020: सेना में भर्ती का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय सेना 18 जनवरी से सिकंदराबाद, तेलंगाना में एक मेगा भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी तक होने वाली भर्ती रैली में सिपाही टेक (AE), सिपाही सामान्य ड्यूटी, सिपाही ट्रेडमैन तथा ओपन कैटेगरी (स्‍पोर्ट्समैन) पदों पद भर्ती के लिए उपस्थित हो सकते हैं. 

3:04 PM (4 वर्ष पहले)

Bihar Police Recruitment 2020: इतना है आवेदन शुल्‍क

Posted by :- Raviraj Verma

सामान्य और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 112/- रुपये का भुगतान करना होगा.

1:33 PM (4 वर्ष पहले)

Bihar Police Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है तथा उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 01 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी. 

12:44 PM (4 वर्ष पहले)

Bihar Police Recruitment 2020: महत्‍वपूर्ण डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

योग्य उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2020 तक है तथा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर से जारी है.

Advertisement
11:47 AM (4 वर्ष पहले)

Bihar Police Recruitment 2020: कांस्‍टेबल के 8,415 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 8,415 कांस्‍टेबल पद भरे जाने हैं. बता दें कि चयनित उम्‍मीदवारों को  21,700/— से 69,100/- रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. 

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

SBI PO Recruitment 2020: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

चयनित उम्मीदवारों को नौकरी पाने के समय 2 लाख रुपये के बांड पर हस्ताक्षर करना होगा जिसके अनुसार, उम्मीदवारों को न्यूनतम तीन वर्षों के लिए बैंक की सेवा करनी जरूरी होगी. आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है जबकि आयु की गणना 04 अप्रैल, 2020 के आधार पर की जाएगी.

10:49 AM (4 वर्ष पहले)

SBI PO Recruitment 2020: इतना होगा वेतनमान

Posted by :- Raviraj Verma

चयनित उम्मीदवारों को चार अग्रिम वेतन वृद्धि के साथ 27,620 रुपये के मूल वेतन पर काम पर रखा जाएगा. वेतन 23,700 से 42,020 रुपये के ब्रैकेट में होगा. उम्मीदवार DA, HRD, CCA और अन्य भत्ते पाने के भी पात्र होंगे. 

10:13 AM (4 वर्ष पहले)

SBI PO Recruitment 2020: ये है पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन प्रीलिम्‍स परीक्षा 31 दिसंबर तथा 02, 04 और 05 जनवरी 2021 को आयोजित की जानी है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2,000 रिक्‍त पदों को भरा जाएगा जिसमें से 200 सीटें समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित होने के लिए प्रीलिम्स, मेन्‍स, इंटरव्‍यू राउंड और प्री-एग्जाम ट्रेनिंग राउंड को क्लियर करना होगा.

9:47 AM (4 वर्ष पहले)

SBI PO Recruitment 2020: कौन कर सकता है आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएट लेवल पास की डिग्री होनी जरूरी है. जो उम्‍मीदवार फाइनल ईयर में हैं तो वे इस शर्त के साथ आवेदन कर सकते हैं कि अगर उन्‍हें इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 31 दिसंबर को या उससे पहले ग्रेजुएशन पास होने का सर्टिफिकेट पेश करना होगा. कई संस्थानों में रिजल्‍ट महामारी के कारण लंबित थे, इस कारण यह छूट दी जा रही है. 

Advertisement
9:27 AM (4 वर्ष पहले)

SBI PO Recruitment 2020: 2 हजार पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर (PO) के 2,000 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 04 दिसंबर तक जारी रहेगी. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं तथा आवेदन दर्ज कर सकते हैं.