बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2021 (Bihar Police Fireman Recruitment 2021) के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. उम्मीदवारों की आयु की गिनती 01 अगस्त, 2020 से की जाएगी. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
बिहार पुलिस में पुरुष और महिला, दोनों वर्गों के लिए बंपर भर्ती निकली है. इस भर्ती के तहत 2380 कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. दरअसल ये भर्ती केंद्रीय चयन परिषद बिहार ने निकाली है, जिसके तहत अग्निशमन सेवा में फायरमैन के 2380 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार csbc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ज्वाइंट सेक्रेटरी पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 40 से 55 वर्ष निर्धारित है जिसपर चयनित होने पर उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार लगभग 2,21,000 रुपये के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. वहीं डायरेक्टर पदों के लिए आयुसीमा 35 से 45 वर्ष निर्धारित है और वेतनमान 7th CPC के अनुसार लगभर 1,82,000 रुपये निर्धारित है. भर्ती, चयन और आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में अन्य कोई भी जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
ज्वाइंट सेक्रेटरी के 03 और डॉयरेक्टर के 26 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. अलग अलग विभाग के डायरेक्टर पदों पर भर्ती की जानी है जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं तथा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अप्लाई करते समय ही उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी. भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट अपने पास जरूर सेव कर लें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डॉयरेक्टर लेवल के ऑफिसर्स की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2021 है. उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी.
फायर ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास साइंस स्ट्रीम से बैचलर्स की डिग्री होनी जरूरी है जबकि अन्य पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम से बैचलर्स डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित छूट भी है. बता दें कि नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार 25 फरवरी को जारी किया गया है. ऑनलाइन एप्ल्किेशन का प्रोसेस 01 अप्रैल से शुरू होगा तथा आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2021 है.
सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस): 9027 पद
प्लाटून कमांडर: 484 पद
पीएसी तथा फायर ऑफिसर: 23 पद
कुल: 9534 पद
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से पुलिस विभाग में कुल 9534 पद भरे जाने हैं जिसके लिए सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में ही मौजूद हैं.
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान होना चाहिए और कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा की पढ़ाई भी जरूरी है. आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है तथा निर्धारित आयुसीमा में आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए छूट का भी प्रावधान है.
आंध्र प्रदेश डाकघर, दिल्ली डाकघर और तेलंगाना डाकघर के लिए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2021 इस वर्ष जनवरी 2021 में शुरू हुई थी. कुल 3679 रिक्तियां इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरी जानी हैं जिसमें से 2296 आंध्र प्रदेश, 233 दिल्ली और 1140 तेलंगाना के लिए हैं. तीनो भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर अलग अलग जारी किए जा चुके हैं. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा.
इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक विभाग) ने आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्कल, तेलंगाना पोस्टल सर्कल और दिल्ली पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अपना आवेदन अब 01 मार्च 2021 तक इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 26 फरवरी 2021 थी.