Advertisement

Sarkari Naukri-Result 202: केंद्र और राज्‍य सरकार के कई विभागों में नौकरी का मौका, देखें जानकारी

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 21 अगस्त 2021, 5:59 PM IST

Sarkari Naukri-Result 2021: अक्सर ऐसा देखा गया है कि सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र जानकारी न होने के चलते अपने मतलब की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन ही नहीं करते और अच्छे मौके हाथ से निकल जाते हैं. इसलिए AajTak एजुकेशन देशभर में निकली हर छोटी बड़ी सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर लेकर आया है.

Government Jobs Vacancy Latest Updates: देशभर में कई सरकारी विभागों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है. खास तौर पर राज्य सरकारों में कई ग्रेजुएट और 12वीं पास के पद भरे जाने हैं, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं. बैंक, रेलवे, डाक विभाग समेत कई विभागों में बंपर भर्तियां जारी हैं.

अक्सर ऐसा देखा गया है कि सरकारी भर्ती (Sarkari Bharti) की तैयारी कर रहे छात्र जानकारी न होने के चलते अपने मतलब की सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन ही नहीं करते और अच्छे मौके हाथ से निकल जाते हैं. इसलिए AajTak एजुकेशन देशभर में निकली हर छोटी बड़ी सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर लेकर आया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार सरकारी नौकरी से जुड़ी हर ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें. 

4:55 PM (3 वर्ष पहले)

UPPSC Recruitment 2021: ऐसे करना होगा आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी भी आयोग को भेजनी होगी और ऑनलाइन आवेदन में दिए गए अपने दावों के समर्थन में सभी प्रमाणपत्रों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड कॉपी भी अटैच करनी होंगी. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग में उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उ.प्र., चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग, उ.प्र. और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यू.पी. (K.G.M.U.) रिक्तियों की संख्‍या कम या ज्‍यादा भी कर सकता है.

3:13 PM (3 वर्ष पहले)

UPPSC Recruitment 2021: ग्रेड 2 के 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) स्‍टाफ नर्स/ सिस्‍टर ग्रेड 2 रिक्तियों के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है. इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्‍ट डेट 16 अगस्‍त थी मगर आयोग ने अब एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट में बदलाव कर दिया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार अब 31 अगस्‍त तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.

2:29 PM (3 वर्ष पहले)

Bank recruitment 2021: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों में ग्रेजुएट होना चाहिए. आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना है. बैंक एक निश्चित अवधि के लिए 10000/- रुपये प्रतिमाह वेतन देगा, जिसके बाद बैंक द्वारा उम्मीदवार के कार्य कौशल और दृष्टिकोण के आधार पर वेतन कंफर्मेशन आने के बाद मासिक सकल वेतन लगभग 25,000 रुपये होगा.

2:09 PM (3 वर्ष पहले)

Bank recruitment 2021: क्लर्क के पदों पर वैकेंसी, 4 सितंबर से पहले करें अप्लाई 

Posted by :- Raviraj Verma

अकोला जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड में जूनियर क्लर्क के 100 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार अकोला जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट akoladccbank.com पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर है.

Advertisement
12:53 PM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri 2021 Live Updates: एक ही डेट पर हो रही हैं दो प्रतियोगी परीक्षाएं

Posted by :- Raviraj Verma

UPSSSC PET 2021 परीक्षा मंगलवार 24 अगस्‍त को आयोजित की जानी है, जबकि इसी दिन SSC CGL Tier 1 2021 ऑनलाइन एग्‍जाम भी आयोजित किया जाना है. कई छात्र ऐसे हैं जिन्‍होंने इन दोनो एग्‍जाम के लिए आवेदन किया है और उनकी एग्‍जाम डेट्स क्लैश हो रही हैं. छात्रों ने #UPSSSC_PET_DATE_EXTEND हैशटैग के साथ परीक्षा स्‍थगित करने की मांग उठाई है.

11:53 AM (3 वर्ष पहले)

Railway Recruitment 2021: इस जानकारी के साथ करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपये है जबकि रिज़र्व कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. अप्रेंटिसशिप के अंत में 20 प्रतिशत उम्‍मीदवारों को लेवल 1 पदों पर सीधी भर्ती के लिए वरीयता दी जाएगी. चयनित उम्‍मीदवार 18,000/- से लेकर 56,900/- रुपये तक के मासिक वेतन पर नौकरी पाने के पात्र होंगे. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

11:09 AM (3 वर्ष पहले)

Railway Recruitment 2021: कौन कर सकता है अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

कुल 1664 रिक्तियां भरी जानी हैं. स्‍टेनोग्राफर समेत फिटर, वेल्‍डर, वाइंडर, मशीनिस्‍ट, इलेक्‍ट्रीशियन, कार्पेंटर, पेंटर, मकैनिक और वायरमैन ट्रेड्स में भर्ती की जाएंगी. ट्रेड के अनुसार ही आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं. 10वीं पास उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जबकि वेल्‍डर, वायरमैन और कार्पेंटर ट्रेड के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता 8वीं पास है.

10:51 AM (3 वर्ष पहले)

Railway Recruitment 2021: स्‍टेनो समेत अन्‍य पदों पर निकली भर्तियां 

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्थ वेस्‍टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बोर्ड ने अपनी नॉर्थ रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1600 से अधिक रिक्तियों के लिए अप्रेंटिसशिप का नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 01 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों की भर्ती प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीज़न के लिए की जानी है.

10:31 AM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri-Result 2021 Live: डाक विभाग में आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

India Post Recruitment के तहत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है. डाक विभाग में GDS के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

Advertisement
10:08 AM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri-Result 2021 Live: पोस्ट ऑफिस में बंपर भर्ती, बिना एग्जाम-इंटरव्यू के मिलेगी नौकरी

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय डाक विभाग (India Post) में ग्रामीण डाक सेवकों के 2300 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का एक और शानदार मौका है. दरअसल, डाक विभाग ने पश्चिम बंगाल सर्किल भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 19 अगस्त से 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल के तहत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती के माध्यम से ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के कुल 2357 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. डाक विभाग में GDS के पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.