Advertisement

RRB NTPC EXAM: जानें- CBT 1 और CBT 2 का पूरा सिलेबस, कितने नंबर के होंगे प्रश्न

RRB NTPC परीक्षा तीन चरणों में होगी , जिसमें CBT 1 और CBT 2 परीक्षा शामिल है. सीबीटी (CBT) परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां जानते हैं परीक्षा का पूरा सिलेबस.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

RRB NTPC परीक्षा 15 दिसंबर से होगी. ये परीक्षा तीन चरणों में होगी. ये एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें सीबीटी 1, सीबीटी 2 और इंटरव्यू शामिल है. आइए ऐसे में जानते हैं सीबीटी 1, सीबीटी 2  का क्या सिलेबस है और उनमें किस प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे. RRB NTPC CBT 1 और  CBT 2 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग विषय शामिल होंगे. इसके बाद मल्टीपल प्रश्न पूछे जाएंगे. 

Advertisement

RRB NTPC CBT 1 में कितने मार्क्स के आएंगे प्रश्न

जनरल अवेयरनेस-  40
मैथ्स- 30
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग विषय-  30
कुल परीक्षा के अंक- 100

इस परीक्षा को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट दिए जाएंगे.

RRB NTPC CBT – 2  में कितने मार्क्स  के आएंगे प्रश्न 

जनरल अवेयरनेस-  50
मैथ्स- 35
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग विषय-  35
कुल परीक्षा के अंक- 120

बता दें, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. RRB NTPC स्टेज 2 में 120 प्रश्न 90 मिनट में हल करने होते हैं. 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 2020 के लिए दिसबंर में विभिन्न जोनल रेलवे में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) यानी जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड इत्यादि की 35,208 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा.  वैसे ये परीक्षा जून से सितंबर 2019 के बीच अस्थायी रूप से आयोजित की जानी थी. लेकिन अब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर से शुरू किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इन 1,40,640 पदों पर भर्ती के लिए करीब 2.42 करोड़ आवेदन मिले हैं. कोविड-19 महामारी की वजह से अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी. इन पदों पर भर्ती के लिए अब कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और जल्दी ही परीक्षा से संबंधित डिटेल्स जारी की जाएंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement