Advertisement

UPRVUNL: यूपी में सरकारी नौकरी का मौका, 177500 तक मिलेगा वेतन

Sarkari Naukri, UPRVUNL Recruitment 2020, Jobs in UP: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने विभिन्न पदों के लिए 367 वैकेंसी निकाली है. इसके तहत असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट सहित अन्य पद हैं.

Sarkari Naukri, UPRVUNL Recruitment 2020, Technician, Staff Nurse, Govt Jobs News, Jobs in UP, सरकारी नौकरी Sarkari Naukri, UPRVUNL Recruitment 2020, Technician, Staff Nurse, Govt Jobs News, Jobs in UP, सरकारी नौकरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने विभिन्न पदों के लिए 367 वैकेंसी निकाली है. इसके तहत असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट सहित अन्य पद हैं. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता का अलग-अलग निर्धारित है. सभी पदों पर आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे. उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.

वेबसाइट: uprvunl.org/uprvunl

पदों का विवरण- रिक्तियां

I. असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम- 35

Advertisement

II. असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल- 14

III. अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी)- 04

IV. असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 10

V. स्टाफ नर्स- 23

VI. फार्मासिस्ट- 18

VII. टेक्नीशियन ग्रेड-II

कुल रिक्तियां- 367

शैक्षणिक योग्यताएं- सभी पदों के शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित है-

> असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम/असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल: न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक के साथ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री

> अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी): न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों क साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में स्नातक डिग्री

> असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर: भारत में कानून द्वारा स्थापित यूनिवर्सिटी से या राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त डिग्री और कंप्यूटर पर 20 और 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी और अंग्रजी में टाइपिंग

> स्टाफ नर्स: नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यताप्राप्त नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा (यूपी नर्सिंग काउंसिल से पंजीकृत हो)

Advertisement

> फार्मासिस्ट: यूपी फार्मा काउंसिल से फार्मासिस्ट में डिप्लोमा (यूपी सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से)

> टेक्नीशियन ग्रेड-II: 10वीं पास और इलेक्ट्रीशियन/फिटर/इंस्ट्रूमेंट/इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में आईटीआई

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पदों के अनुसार 18/21 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2020 के की जाएगी.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 07 मार्च 2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 29 जुलाई 2020

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2020

आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये जमा करने होंगे, जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये जमा करने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया: उपरोक्त जारी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और इंटरव्यू से होगा.

पदों के अनुसार वेतनमान-

I. असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम- 56100 – 177500/-

II. असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल- 56100 – 177500/-

Advertisement

III. अकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी)- 56100 – 177500/-

IV. असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 36800 – 116500/-

V. स्टाफ नर्स- 36800 – 116500/-

VI. फार्मासिस्ट- 29800 – 94300/-

VII. टेक्नीशियन ग्रेड-II- 27200 – 86100/-

अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement