आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा जिससे आगे की आवेदन प्रक्रिया में प्रयोग करना होगा. दूसरे स्टेप में उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी. अपनी कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवार फीस जमा करेंगे और अगले स्टेप पर जाएंगे. अब कैंडिडेट को एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा और अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. डॉक्यूमेंट्स अपलोड हो जाने के बाद अपना पोस्ट प्रिफरेन्स भरना होगा और अंत में अपने भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव करनी होगी.
भारतीय डाक के झारखण्ड और पंजाब पोस्टल डाक सर्कल विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू हो गई है तथा रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 11 दिसंबर है. इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार पात्र हैं तथा आयुसीमा भी 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. दोनो की राज्यों के डाक विभाग ने अलग अलग नोटिफिकेशन जारी कर भर्तियां आमंत्रित की हैं.
झारखण्ड राज्य के लिए 1118 पद
पंजाब राज्य के लिए 516 पद
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएट लेवल पास की डिग्री होनी जरूरी है. जो उम्मीदवार फाइनल ईयर में हैं तो वे इस शर्त के साथआवेदन कर सकते हैं कि अगर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 31 दिसंबर को या उससे पहले ग्रेजुएशन पास होने का सर्टिफिकेट पेश करना होगा. कई संस्थानों में रिजल्ट महामारी के कारण लंबित थे, इस कारण यह छूट दी जा रही है.
नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा 31 दिसंबर तथा 02, 04 और 05 जनवरी 2021 को आयोजित की जानी है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2,000 रिक्त पदों को भरा जाएगा जिसमें से 200 सीटें समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित होने के लिए प्रीलिम्स, मेन्स, इंटरव्यू राउंड और प्री-एग्जाम ट्रेनिंग राउंड को क्लियर करना होगा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेश्नरी ऑफिसर के 2,000 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 04 दिसंबर तक जारी रहेगी. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं तथा आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में फुल टाइम BE/BTech डिग्री होनी अनिवार्य है. न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों से पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जबकि आरक्षित कैटेगरी के छात्रों के लिए 55 प्रतिशत रिजल्ट के साथ अप्लाई करने की छूट है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 15 दिसंबर 2020 के आधार पर की जाएगी.
सिविल इंजीनियर के 80 तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 20 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी तथा अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 42,500/- रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. आवेदन दर्ज करने के लिए सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500/- रुपए का शुल्क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. उम्मीदवार किसी भी ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन दर्ज कर सकेंगे.
नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. भर्तियां सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पदों पर की जाएंगी तथा कुल 100 खाली पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं जिसे आधिकारिक वेबसाइट nbccindia.com पर जारी किया गया है.
उम्मीदवारों को एक अनिवार्य शारिरिक परीक्षण से भी गुज़रना होगा. पुरुष और महिला उम्मीदवारों की लंबाई, छाती का माप और दौड़ के लिए मानक निर्धारित हैं. फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अन्य शारिरिक परीक्षणों से भी गुजरना होगा. आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों को सुझाव है कि अप्लाई करने से पहले फिज़िकल एग्जाम से जुड़ी जानकारियां नोटिफिकेशन में जरूर देख लें. आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने अथवा नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गए हैं.
फॉरेस्टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है तथा हिंदी भाषा और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है. आवेदन की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं फॉरेस्ट गार्ड पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए भी हिंदी भाषा और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धरित की गई है. आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी.
राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड, जयपुर ने फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 1128 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से भी गुज़रना होगा. विस्तार में जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है जो RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड कर 08 दिसंबर से शुरू होने जा रहे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 07 जनवरी 2021 निर्धारित है.
आवेदन दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है तथा उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 01 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी. सामान्य और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 112/- रुपये का भुगतान करना होगा.
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 8,415 कांस्टेबल पद भरे जाने हैं. बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को 21,700/— से 69,100/- रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. योग्य उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2020 तक है तथा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर से जारी है.
चूंकि भर्ती प्रक्रिया में अलग अलग तरह के पद भरे जाने हैं इसलिए निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 26 से 40 वर्ष निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. General/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 105/- रुपए है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 25/- रुपए है. अन्य सभी जानकारियों के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर विजिट कर नोटिफिकेशन देखें.
यूपी पुलिस रेडियो सेवा - 02 पद
यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर - 128 पद
लोक निर्माण विभाग में असिस्टेंट आर्किटेक्ट - 03 पद
विभिन्न सब्जेक्ट्स (सामान्य भर्ती) में असिस्टेंट प्रोफेसर - 61 पद
राज्य के सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में लेक्चरर - 130 पद
रीसर्च ऑफिसर - 04 पद
कुल 328 पद
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर, रीसर्च ऑफिसर और यूपी पुलिस रेडियो सेवा के पदों पर भर्ती के अधिसूचना जारी की है. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2020 है. ऑफलाइन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 21 दिसंबर है.
PCM और PCB ग्रुप के लिए MHT CET 2020 एग्जाम का रिजल्ट आज 28 नवंबर को जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां अपडेट्स देखें
36,402 करोड़ की लागत से तैयार होने जा रहे यूपी सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, एग्जिक्यूटिव इंजीनियर और सुप्रिटेंडेट इंजीनियर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के संबंध में जल्द आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा.
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क्स में कम से कम 01 वर्ष एक्सपीरिएंस होना भी जरूरी है. आवेदन करने जा रहे उम्मीदवार की आयु 14 नवंबर 2020 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अपना आवेदन दर्ज करने के लिए किसी भी कैटैगरी के उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना है.
अनारक्षित 23
EWS 05
OBC 14
SC 07
ST 03
कुल 52
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर II के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल इंजीनियर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की जरूरत है और कुल 52 रिक्त पद भरे जाने हैं. जिन उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा, वे 27,500/- रुपए से 97,350/- रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे. आवेदन और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग ज्ञान होना चाहिए और साथ ही हिंदी भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए. डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से होनी जरूरी है. नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु पोस्ट के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. JMGS-I स्तर के पदों के लिए, अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है, MMGHS-II के लिए 35 वर्ष और MMGS-III के लिए 38 वर्ष है. अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है.
रिक्तियों की संख्या के आधार पर, बैंक उम्मीदवारों की अपेक्षित संख्या को शॉर्टलिस्ट करने का अधिकार सुरक्षित रखता है और केवल उन शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और /या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में दो घंटे में हल करने के लिए 200 अंकों के 150 प्रश्न होंगे. यह ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 0.25 या एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे. प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल अंकों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ स्कोर तय होगा.
केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अनुसार कुल 220 रिक्तियां भरी जानी हैं. नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी. ऑनलाइन भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी एग्जाम डेट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के बाद एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.