आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा.
इन पदों पर भर्ती के लिए 21 वर्ष की आयु से लेकर 38 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गिनती 01 जनवरी 2020 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी.
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से पोस्ट ग्रेजुएशन (MD/MS/MDS/DNB) कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. लेकिन संबंधित संस्थान या यूनिवर्सिटी का नेशनल मेडिकल कमिशन से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है.
National Health Mission (NHM) असम ने 400 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रार/डिमॉन्स्ट्रेटर/रेजिडेंट फिजिशियन के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 05 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इस पते पर अपने डॉक्यूमेंट्स भेजने होंगे.
करियर सेल, मानव संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, 7/6 सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली -110049
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क्स में कम से कम 01 वर्ष एक्सपीरिएंस होना भी जरूरी है. आवेदन करने जा रहे उम्मीदवार की आयु 14 नवंबर 2020 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अपना आवेदन दर्ज करने के लिए किसी भी कैटैगरी के उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना है.
अनारक्षित 23
EWS 05
OBC 14
SC 07
ST 03
कुल 52
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर II के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल इंजीनियर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की जरूरत है और कुल 52 रिक्त पद भरे जाने हैं. जिन उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा, वे 27,500/- रुपए से 97,350/- रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे. आवेदन और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.
सभी पदों के लिए अलग-अलग आवेदन प्रक्रिया निर्धारित की गई है. जिसके तहत ग्रुप ए की वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. वहीं ग्रुप बी और सी के पदों के लिए ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा.
Gen/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये एप्लिकेशन फीस के रूप में देनें होंगे.
इस भर्ती के तहत 214 खाली पदों के लिए वेटरिनरी ऑफिसर, ड्राइवर, जूनियर इंजीनियर, रिसेप्शनिस्ट, टेक्नीशियन, जूनियर फोटोग्राफर, साइंटिस्ट, लाइब्रेरियन, प्रोग्रामर, टेक्निकल असिस्टेंट और फिजिकल ट्रेनर आदि के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने 200 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत अप्लाई करने की आज (19 नवंबर) आखिरी तारीख है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होगी तथा ऑनलाइन अप्लाई की लास्ट डेट 07 दिसंबर है. इस नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
भारतीय तटरक्षक बल में नाविक के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों की आवश्यकता है. नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की भर्ती कुक तथा स्टीवर्ड के कुल 50 पदों पर की जानी है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
झारखंड, नॉर्थ ईस्टर्न और पंजाब पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इस नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
भारतीय डाक विभाग (India Post Recruitment) में डाक सेवक के ढाई हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती के संबंध में पूरी जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 02 नवंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 01 दिसंबर 2002 है और मेरिट लिस्ट 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जारी हो सकती है. इच्छुक उम्मीदवार सभी निर्धारित जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcf.indianrailways.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली ने इलेक्ट्रीशियन, फिटर और वेल्डर ट्रेड में अप्रेंटिस के 100 पदों पर भर्ती निकाली हैं. अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना जरूरी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 01 दिसंबर, 2020 तक ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.
विस्तार में जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है जो RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड कर 08 दिसंबर से शुरू होने जा रहे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 07 जनवरी 2021 निर्धारित है.
फॉरेस्टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है तथा हिंदी भाषा और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है. आवेदन की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं फॉरेस्ट गार्ड पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए भी हिंदी भाषा और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धरित की गई है.
राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड, जयपुर ने फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 1128 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से भी गुज़रना होगा.
आवेदन दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है तथा उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 01 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी. सामान्य और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 112 / - रुपये का भुगतान करना होगा. योग्य उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 8,415 कांस्टेबल पद भरे जाने हैं. बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को 21,700/— से 69,100/- रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
कुल 13 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है तथा आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.co.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर निर्धारित है.
बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदारों के लिए आवेदन शुल्क 600/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100/- रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफ़लाइन चालान 19 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, टियर- I परीक्षा 12 से 27 अप्रैल, 2021 तक आयोजित की जाएगी.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) 2020 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया 06 नवंबर से शुरू हो चुकी है. आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट scc.nic.in पर 15 दिसंबर तक जारी रहेगी.
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 7th Pay Matrix पर 44,900/- रुपए से 1,42,400/- रुपए के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 03 नवंबर से 03 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि फीस जमा करने की लास्ट डेट 28 नवंबर है.
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने रीजनल इंस्पेक्टर (टेक्निकल) एग्जाम 2020 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. डिवीजनल इंस्पेक्टर (टेक्निकल) के 28 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 10वीं पास वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो ऑटोमोबाइल/ मकैनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक हों. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में दी गई सभी डीटेल्स चेक कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.