सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं. मैनेजर तथा डिप्टी मैनेजर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्टेटिक्स या गणित या अर्थशास्त्र में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं. MBA, MGDM या BTech की अतिरिक्त योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए अधिसूचना जारी की है जिसके तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त 452 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. बैंक ने सभी विभागों में अलग अलग भर्ती के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 11 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
प्रोबेश्नरी ऑफिसर के कुल 59 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसमें से 25 पद अनारक्षित हैं. चयनित उम्मीदवारों को 32,795/- रुपये से 62,315/- रुपये के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा. ऑनलाइन एप्लिकेशन 01 जनवरी 2021 से शुरू होंगे तथा एप्लिकेशन की लास्ट डेट 31 जनवरी 2021 है. ऑनलाइन एग्जाम 14 मार्च को आयोजित किया जाएगा जिसके लिए रिजल्ट 31 मार्च तक जारी होंगे.
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 31 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700/- रुपए की फीस जमा करनी होगी जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 125/- रुपए है.
एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC) ने प्रोबेश्नरी ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन में निर्धारित योग्यताएं, वेतनमान, आवेदन शुल्क समेत सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं. इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर जाएं.
उम्मीदवारों को पहले 1 वर्ष के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा. आवेदन ऑफलाइन किया जाना है जिसके लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400/- तथा SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200/- रुपए का डिमांड ड्राफ्ट एप्लिकेशन फॉर्म के साथ भेजना होगा. उम्मीदवार अपना फॉर्म 11 जनवरी तक इस पते पर भेजेंगे-
पता-
सिविल सर्जन बोकारो,
सिविल सर्जन ऑफिस बोकारो कैंप,
IIबोकारो स्टील सिटी,
बोकारो-827001
झारखण्ड
सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग हैं. उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है. सभी पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष है.
स्टाफ नर्स (NCD) 03 पोस्ट
स्टाफ नर्स (NCD) CHC Level 04 पद
काउंसलर (NCD) 01 पद
स्टाफ नर्स (NPHCE) 04 पद
रिहैबिलिटेशन वर्कर (NPHCE)07 पोस्ट
लैब तकनीशियन (NCD) 09 पोस्ट
कुल 28 पद
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) बोकारो ने स्टाफ नर्स, काउंसलर, रिहैबिलिटेशन वर्कर और लैब तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) बोकारो भर्ती अधिसूचना 2021 में दी गई सभी जरूरी जानकारियां देखकर 11 जनवरी 2021 तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. कुल 28 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को पोस्ट-वाइस, आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. शैक्षणिक योग्यता भी पदानुसार अलग अलग हैं जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 29 रिक्त पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है और 14 जनवरी को बंद हो जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग (7th CPC) की सिफारिश के अनुसार वेतनमान मिलेगा.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय: 19 पद
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय: 01 पद
संस्कृति मंत्रालय: 04 पद
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय: 05 पद
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय: 19 पद
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय: 01 पद
संस्कृति मंत्रालय: 04 पद
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय: 05 पद
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और शिपिंग मंत्रालय में खाली पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
फॉरेस्ट रेंजर के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान, इंजीनियरिंग, कृषि या जीव विज्ञान में कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए. असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए आवेदकों के पास इंजीनियरिंग या विज्ञान या संबंधित डिग्री होना आवश्यक है.
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 111 रिक्तियां भरी जानी हैं. इनमें से 105 पद वन रेंजर के लिए हैं और बाकी छह पद सहायक वन संरक्षण पदों के लिए हैं. इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के राउंड से गुजरना होगा.
मध्य प्रदेश लोक सेवा परिषद (MPPSC) ने स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2020 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है और 10 फरवरी तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in, mppsc.com और mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.