Advertisement

Sarkari Naukri Job Alert 2021: इन सरकारी विभागों में निकली हैं नौकरी, फौरन करें अप्‍लाई

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 11 जून 2021, 6:03 PM IST

Sarkari Naukri Job Alert 2021: देशभर में केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के ढ़ेरों विभागों में नौकरी के लिए भर्तियां जारी हैं. प्रतियोगी उम्‍मीदवारों को यहां हम ऐसी हर नौकरी के बारे में जानकारी देंगे जिनके लिए आवेदन की डेट अभी बाकी है. इच्छुक उम्मीदवार हर ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

6:01 PM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri 2021: 8वीं पास के लिए हाईकोर्ट में 3557 पदों पर भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

मद्रास हाईकोर्ट में 8वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी जारी की गई है. इस भर्ती के तहत मद्रास हाईकोर्ट में ऑफिस असिस्टेंट और कॉपिस्ट अटेंडर समेत 16 अलग-अलग पदों के लिए 3557 भर्ती निकाली गई है. नए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 09 जुलाई 2021 तक आवेदन किया जा सकता है.

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

5:57 PM (3 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri 2021: बिहार में 36 हजार फिजिकल शिक्षक के पद खाली

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार में 36 हजार फिजिकल शिक्षक के पद खाली है. 2012 से अभी तक नियुक्ति नहीं की गई है. बता दें कि भारत सरकार का नीतिगत निर्णय है कि हर स्कूल में एक फिजिकल टीचर होगा. लेकिन बिहार में 2012 से अभी तक एक भी बहाली नहीं की हुई. (पटना से सुजीत कुमार के इनपुट के साथ)

5:37 PM (3 वर्ष पहले)

OPSC Recruitment 2021: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तारीख: 18 जून 2021
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 16 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 23 जुलाई 2021

3:36 PM (3 वर्ष पहले)

OPSC Recruitment 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने निकाली 351 पदों पर वैकेंसी

Posted by :- Raviraj Verma

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (VAS), वर्ग- II के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार ओपीएससी वीएएस भर्ती 2021 के लिए ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in के माध्यम से 18 जून 2021 से 16 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
3:14 PM (3 वर्ष पहले)

CRPF Recruitment 2021: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

चयन इंटरव्‍यू के आधार पर होगा. चयनित उम्‍मीदवारों को पदानुसार क्रमश: 10,000/-, 8,000/- और 6,500/- रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. सभी पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता की जानकारी उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन में चेक करनी होगी. आयुसीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. चयन के लिए इंटरव्‍यू का आयोजन 25 जून सुबह 10 बजे से किया जाएगा. इंटरव्‍यू का वेन्‍यू ये है- डिप्‍टी इंस्‍पेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस, ग्रुप सेंटर, CRPF, दादरी, ग्रेटर नोएडा- 201306.

2:56 PM (3 वर्ष पहले)

CRPF Recruitment 2021: जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

हेडमिस्‍ट्रेस: 01 पद
टीचर: 04 पद
आया: 04 पद

2:09 PM (3 वर्ष पहले)

CRPF Recruitment 2021: शिक्षक समेत अन्‍य पदों पर भर्ती का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने मोंटेसरी स्कूल ग्रेटर नोएडा के लिए KF और नर्सरी कक्षाओं के लिए हेडमिस्ट्रेस, शिक्षक और आया के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और सभी जरूरी जानकारियां देखकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए 19 जून तक आवेदन स्‍वीकार किए जाएंगे.

1:34 PM (3 वर्ष पहले)

GETCO Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.getcogujarat.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन ही आवेदन किए जा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भविष्य के लिए प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

12:31 PM (3 वर्ष पहले)

GETCO Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर) इलेक्ट्रिकल- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास UGC/AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से बी.ई. (इलेक्ट्रिकल) / बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) बीई (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) / बी.टेक (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) की डिग्री का होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार के 7वें और 8वें सेमेस्टर में 55 फीसदी अंक भी होने जरूरी हैं.
विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर) सिविल - इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास UGC/AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से बी.ई. (सिविल) / बी.टेक (सिविल) की डिग्री का होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार के 7वें और 8वें सेमेस्टर में 55 फीसदी अंक भी होने जरूरी हैं. इसके अलावा गुजराती और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ का होना भी जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर पर भी अच्छा कमांड होना चाहिए.

Advertisement
12:04 PM (3 वर्ष पहले)

GETCO Recruitment 2021: जरूरी डेट्स और पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 18 जून 2021
आवेदन की अंतिम तिथि - लिंक खुलने की तिथि से 21 दिनों के भीतर (8 जुलाई 2021)
रिक्ति विवरण
कुल पद - 352
इलेक्ट्रिकल - 300 पद
सिविल - 52 पद

10:43 AM (3 वर्ष पहले)

GETCO Recruitment 2021: गुजरात में JE के 352 पदों पर निकली वैकेंसी

Posted by :- Raviraj Verma

गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GETCO) ने विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट getcogujarat.com पर 18 जून 2021 से GETCO JE भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 352 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 300 रिक्तियां वीएसजेई (इलेक्ट्रिकल) की श्रेणी में हैं और 52 रिक्तियां वीएसजेई (सिविल) की श्रेणी में हैं.