ज्वाइंट सेक्रेटरी पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 40 से 55 वर्ष निर्धारित है जिसपर चयनित होने पर उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार लगभग 2,21,000 रुपये के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. वहीं डायरेक्टर पदों के लिए आयुसीमा 35 से 45 वर्ष निर्धारित है और वेतनमान 7th CPC के अनुसार लगभर 1,82,000 रुपये निर्धारित है. भर्ती, चयन और आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में अन्य कोई भी जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
ज्वाइंट सेक्रेटरी के 03 और डॉयरेक्टर के 26 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. अलग अलग विभाग के डायरेक्टर पदों पर भर्ती की जानी है जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं तथा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अप्लाई करते समय ही उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी. भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट अपने पास जरूर सेव कर लें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डॉयरेक्टर लेवल के ऑफिसर्स की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2021 है. उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कंबाइंड स्टेट/ अपर सबॉर्डिनेट सर्विस PCS ACF, RFO Mains Result 2019 जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार, जो UPPSC ACF RFO 2019 Mains परीक्षा में उपस्थित हुए थे, अपना रिजल्ट UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जारी किया गया है.
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेश्नरी ऑफिसर भर्ती के तहत कंप्यूटर आधारित मेन्स परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. इसके साथ ही CRP PO MT X के तहत इंटरव्यू राउंड के लिए चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की गई है. मेन्स एग्जाम में शामिल हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 24 फरवरी से 13 मार्च 2021 तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगा.
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने CS Professional और Executive परीक्षा के रिजल्ट आज 25 फरवरी, 2021 को जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), बिहार पुलिस ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic पर विजिट कर अपना एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा अपने मोबाइल नंबर की मदद से भी लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है.
अनारक्षित और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 125/- रुपये, SC/ST कैटेगरी के लिए 65/- रुपये तथा PH उम्मीदवारों के लिए 25/- रुपये है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. UPPSC PCS 2021 भर्ती के अंर्तगत कई पर हैं और सभी के लिए आवेदन की निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं अलग अलग हैं. उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन में जरूरी जानकारी देखें.
अधिसूचना के अनुसार, UPPSC PCS 2021 ऑनलाइन आवेदन 05 फरवरी से शुरू हो गए हैं. भर्ती परीक्षा का शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 02 मार्च 2020 निर्धारित की गई है और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 05 मार्च 2021 है. सहायक वन संरक्षक/ रेंज वन अधिकारी सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें संयुक्त राज्य/ अपर अधीनस्थ सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2021 में उपस्थित होना होगा और क्वालिफाई होने पर ही सहायक पर्यवेक्षक/ रेंज वन अधिकारी सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित) और साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकेंगे.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS 2021 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लगभग 416 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. वे सभी उम्मीदवार जो UPPSC PCS 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कंबाइंड स्टेट/ अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज (PCS) परीक्षा 2021 और सहायक वन संरक्षक (A.C.F.)/ रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (R.F.O.) सेवा परीक्षा 2021 के लिए शुक्रवार 05 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.