उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा जिसका आयोजन 14 मार्च 2021 को होना है. पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में कुल 505 रिक्तियां भरी जानी हैं. IOCL Eastern Region Apprentice 2021 के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपनी ईस्टर्न इंडियन डिवीज़न में टेक्निकल अपरेंटिस और नॉन-टेक्निकल ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर विजिट कर अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्रेंटिसशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 26 फरवरी 2021 है. उम्मीदवार पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसमें डीटेल्स चेक करें.
आवेदन की प्रक्रिया 02 फरवरी से शुरू हो चुकी है तथा एप्लिकेशन की लास्ट डेट 22 फरवरी 2021 है. किसी मान्यताप्राप्त स्कूल से 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान है.
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL), भोपाल ने ITI अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक निर्धारित प्रारूप में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. लगभग 300 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं. भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bplcareers.bhel.com पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर कांस्टेबल ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए एप्लिकेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. कुल 7,298 कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अब 25 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दर्ज करें.
अनारक्षित और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 125/- रुपये, SC/ST कैटेगरी के लिए 65/- रुपये तथा PH उम्मीदवारों के लिए 25/- रुपये है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. UPPSC PCS 2021 भर्ती के अंर्तगत कई पर हैं और सभी के लिए आवेदन की निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं अलग अलग हैं.
अधिसूचना के अनुसार, UPPSC PCS 2021 ऑनलाइन आवेदन 05 फरवरी से शुरू हो गए हैं. भर्ती परीक्षा का शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 02 मार्च 2020 निर्धारित की गई है और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 05 मार्च 2021 है. सहायक वन संरक्षक/ रेंज वन अधिकारी सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें संयुक्त राज्य/ अपर अधीनस्थ सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2021 में उपस्थित होना होगा और क्वालिफाई होने पर ही सहायक पर्यवेक्षक/ रेंज वन अधिकारी सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित) और साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकेंगे.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS 2021 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लगभग 416 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. वे सभी उम्मीदवार जो UPPSC PCS 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कंबाइंड स्टेट/ अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज (PCS) परीक्षा 2021 और सहायक वन संरक्षक (A.C.F.)/ रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (R.F.O.) सेवा परीक्षा 2021 के लिए शुक्रवार 05 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ज्वाइंट सेक्रेटरी पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 40 से 55 वर्ष निर्धारित है जिसपर चयनित होने पर उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार लगभग 2,21,000 रुपये के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. वहीं डायरेक्टर पदों के लिए आयुसीमा 35 से 45 वर्ष निर्धारित है और वेतनमान 7th CPC के अनुसार लगभर 1,82,000 रुपये निर्धारित है. भर्ती, चयन और आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में अन्य कोई भी जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
ज्वाइंट सेक्रेटरी के 03 और डॉयरेक्टर के 26 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. अलग अलग विभाग के डायरेक्टर पदों पर भर्ती की जानी है जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं तथा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अप्लाई करते समय ही उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी. भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट अपने पास जरूर सेव कर लें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डॉयरेक्टर लेवल के ऑफिसर्स की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 मार्च 2021 है. उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी.
जो उम्मीदवार 2020 में सिविल सर्विस परीक्षा देने वाले थे मगर कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा छूट गई और उनके लास्ट अटेम्प्ट खत्म हो चुका है, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे छात्रों को राहत देते हुए एक अतिरिक्त अटेम्प्ट देने का फैसला 08 फरवरी को सुनाया है. केवल वही उम्मीदवार इसका लाभ उठा सकेंगे जिनके लास्ट अटेम्प्ट संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के चलते मिस हो गए थे. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
आवेदन के लिए सभी निर्धारित योग्यताएं पूर्ववत ही रहेंगी. सिविल सर्विस परीक्षा के लिए सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, फीस आदि समान ही रहती हैं. नये नोटिफिकेशन में उम्मीदवार यह चेक कर सकेंगे कि कितने पदों पर भर्ती के लिए इस बार की परीक्षा आयोजित की जा रही है. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम के अप्लाई कर सकेंगे और इसमें क्वालिफाई होने पर मेन्स एग्जाम के लिए दोबारा फॉर्म भरना होगा.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज 10 फरवरी को सिविल सर्विस परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. UPSC के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष की IAS भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी किया जाना है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे और अप्लाई कर सकेंगे.
उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज 10 फरवरी को इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष 24 अप्रैल से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 10 मई को और 12वीं की परीक्षा 12 मई को खत्म होंगी. परीक्षाओं के रिजल्ट के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. रिजल्ट जून में जारी किए जा सकते हैं.
बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं पास उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उनके पास मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन में डिप्लोमा का होना भी अनिवार्य है. इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएमएलटी के साथ 10+2 (बायोलॉजी) / I.Sc (बायोलॉजी) पास कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन के योग्य होंगे.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक की उम्र के पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के हकदार होंगे. वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए आधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत बिहार SHS लैब टेक्नीशियन के 222 पदों को भरा जाएगा. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 01 मार्च 2021 तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार, स्टेट हेल्थ सोसाइटी द्वारा 222 पदों पर निकाली गई लैब टेक्नीशियन वैकेंसी के तहत चयनित उम्मीदवारों को 12000 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा.
पुरुष (कांस्टेबल, जनरल ड्यूटी) के 5500, महिला (कांस्टेबल, जनरल ड्यूटी) के 1100, महिला (कांस्टेबल, HAP-DURGA-1) के 698 समेत कुल 7298 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के आधार पर होगा.
HSSC कांस्टेबल (Constable) के पदों पर 12वीं की परीक्षा पास कर चुके उम्मदीवार आवेदन करने के योग्य होंगे. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 25 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के आधार पर अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 21700 प्रति माह से लेकर 69100 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा जो मैट्रिक्स लेवल 3 के आधार पर निर्धारित होगा.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने कांस्टेबल के 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 10 फरवरी 2021 यानी आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आज रात 11.59 बजे तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 250 रुपये और एससी/एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही हिंदी टाइपिंग की जानकारी भी होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 09 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है. राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 निर्धारित है.