Indian Coast Guard Recruitment 2021: भारतीय तटरक्षक बल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नविक (जनरल ड्यूटी), नविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर भारतीय तटरक्षक बल नविक/ यांत्रिक भर्ती 2021 के लिए 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय डाक विभाग (India Post) में ग्रामीण डाक सेवकों के 4200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. जिसके तहत कर्नाटक पोस्टल सर्किल और गुजरात पोस्टल सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के कुल 4299 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. बता दें कि डाक विभाद में GDS के पदों पर नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यहां क्लिक करके देखें आवेदन की डिटेल्स.
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर Specialist Office Main Exam 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना मेन एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 06 जनवरी को जारी किए गए हैं.
उम्मीदवारों को पहले 1 वर्ष के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा. आवेदन ऑफलाइन किया जाना है जिसके लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400/- तथा SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200/- रुपए का डिमांड ड्राफ्ट एप्लिकेशन फॉर्म के साथ भेजना होगा. उम्मीदवार अपना फॉर्म 11 जनवरी तक इस पते पर भेजेंगे-
पता-
सिविल सर्जन बोकारो,
सिविल सर्जन ऑफिस बोकारो कैंप,
IIबोकारो स्टील सिटी,
बोकारो-827001
झारखण्ड
सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग हैं. उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है. सभी पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष है.
स्टाफ नर्स (NCD) 03 पोस्ट
स्टाफ नर्स (NCD) CHC Level 04 पद
काउंसलर (NCD) 01 पद
स्टाफ नर्स (NPHCE) 04 पद
रिहैबिलिटेशन वर्कर (NPHCE)07 पोस्ट
लैब तकनीशियन (NCD) 09 पोस्ट
कुल 28 पद
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) बोकारो ने स्टाफ नर्स, काउंसलर, रिहैबिलिटेशन वर्कर और लैब तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) बोकारो भर्ती अधिसूचना 2021 में दी गई सभी जरूरी जानकारियां देखकर 11 जनवरी 2021 तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. कुल 28 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. एग्जाम की डेट्स जल्द जारी की जाएंगी. इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000-1,05,000 रुपये के वेतनमान पर तथा टेक्निकल अटेंडेंट पदों पर 23,000-78,000 रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा.
इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. अटेंडेंट पदों पर 10वीं पास अथवा समकक्ष उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष निर्धारित है.
इंजीनियरिंग असिस्टेंट 27 पद
टेक्निकल अटेंडेंट 20 पद
कुल 47 पद
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निकल अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 2020 भर्ती अधिसूचना के तहत 15 जनवरी 2021 तक, निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं. IOCL पाइपलाइन डिवीजन में इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निकल अटेंडेंट के रिक्त 47 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
उम्मीदवारों का चयन Tier I, Tier II तथा इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. Tier I परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी जबकि Tier II परीक्षा लिखित परीक्षा होगी. इंटरव्यू राउंड क्लियर करने वाले उम्मीदवार फाइनल सेलेक्शन पाने के पात्र होंगे. ऑनलाइन आवेदन 19 दिसंबर से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 09 जनवरी है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है. GEN/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
ग्रुप C नॉन गजेटेड, नॉन मिनिस्टीरियल पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसपर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 44,900/- रुपए से 1,42,400/- रुपए के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा. कैंडिडेट्स को बेसिक पे के 20 प्रतिशत के बराबर स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंसेज़ भी दिए जाएंगे तथा छुट्टियों में काम करने पर कैश कंपंशेसन भी मिलेगा.
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. कुल 2,000 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन मिनिस्ट्री की वेबसाइट mha.gov.in पर जारी जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करके 09 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं.