Advertisement

Sarkari Naukri 2020: सरकारी नौकरी की तलाश यहां होगी पूरी, देखें लाइव अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 06 नवंबर 2020, 9:08 AM IST

Sarkari Results 2020, Sarkari Naukri Jobs 2020: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों की मदद के लिए देशभर में निकली सभी नौकरियों की जानकारी हम एक ही जगह पर लेकर आए हैं. निर्धारित योग्‍यताओं, आवेदन शुल्‍क, एग्‍जाम का तरीका और दूसरी जरूरी जानकारियां देखकर उम्‍मीदवार अपने मुत‍ाबिक नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. सभी जरूरी जानकारियों के साथ साथ आधिकारिक नोटिफिकेशन का लिंक भी मौजूद रहता है. प्रतियोगी उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि नौकरियों से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

हाइलाइट्स

  • आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां यहां दी गई हैं.
  • आवेदन की लास्‍ट डेट से पहले अप्‍लाई करें.
  • 10वीं पास के लिए भी नौकरियां निकली हैं.
  • सैलरी 7वें आयोग के अनुसार मिलेगी.
5:00 PM (4 वर्ष पहले)

ESIC Recruitment 2020: इंटरव्‍यू की जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवार जिस विभाग में भर्ती चाहते हैं उसके अनुसार ही इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित होना होगा. उम्‍मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सुबह 9 बजे, नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर पहुंचना होगा.

4:23 PM (4 वर्ष पहले)

ESIC Recruitment 2020: कब होगा इंटरव्‍यू

Posted by :- Raviraj Verma

दो अलग अलग विभागों में उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए इंटरव्‍यू दो अलग अलग दिन लिया जाएगा. इंटरव्‍यू विभाग के अनुसार 25 और 26 नवंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा.

3:40 PM (4 वर्ष पहले)

ESIC Recruitment 2020: कौन है पात्र

Posted by :- Raviraj Verma

किसी MCI संबद्ध मेडिकल इंस्टिट्यूट से संबंधित स्‍पेशेलिटी में MD/MS की डिग्री धारक अथवा किसी मान्‍यताप्राप्‍त मेडिकल संस्‍थान से संबंधित स्‍पेशेलिटी में DNB/Diploma धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं. अधकितम 45 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं जबकि आयु की गणना इंटरव्‍यू की डेट के आधार पर की जाएगी.

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

ESIC Recruitment 2020: डायरेक्‍ट इंटरव्‍यू से मिलेगी नौकरी

Posted by :- Raviraj Verma

कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इसके संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सभी भर्तियां कॉन्‍ट्रैक्‍ट आधारित होंगी तथा कुल 13 पद भर्ती अभियान द्वारा भरे जाएंगे. उम्‍मीदवारों का चयन डायरेक्‍ट इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा तथा अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को 67,700/- रुपए प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.

Advertisement
1:10 PM (4 वर्ष पहले)

IBPS SO Recruitment 2020: एग्‍जाम पैटर्न और सिलेबस

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार एग्‍जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी के लिए यहां विजिट करें

12:24 PM (4 वर्ष पहले)

IBPS SO Recruitment 2020: इतनी है एप्लिकेशन फीस

Posted by :- Raviraj Verma

कुल 647 रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे जिसके लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करते समय फीस भी जमा करनी होगी. अनारक्षित कैटेगरी के लिए फीस 850/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के लिए 175/- रुपए है.

11:30 AM (4 वर्ष पहले)

IBPS SO Recruitment 2020: कहां मिलेगी नौकरी

Posted by :- Raviraj Verma

अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक तथा पंजाब एंड सिंध बैंक में स्‍केल I ऑफिसर के पद नौकरी पाएंगे.

10:36 AM (4 वर्ष पहले)

IBPS SO Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे उम्‍मीदवारों  की आयु कम से कम 20 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्‍मीदवार जिस पोस्‍ट के लिए अप्‍लाई कर रहे हैं उसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता होना भी अन‍िवार्य है. पदानुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता की पूरी जानकारी उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्‍स और मेन्‍स परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

10:15 AM (4 वर्ष पहले)

IBPS SO Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तिथियाँ:

Posted by :- Raviraj Verma

एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू होने की डेट- 02 नवंबर
अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट- 23 नवंबर
प्रीलिम्‍स ऑनलाइन परीक्षा- 26, 27 दिसंबर
मेन्‍स परीक्षा- 24 जनवरी

Advertisement
9:51 AM (4 वर्ष पहले)

IBPS SO Recruitment 2020: कब होंगे एग्‍जाम

Posted by :- Raviraj Verma

 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रीलिम्‍स परीक्षा 26 से 27 दिसंबर के बीच होगी जबकि मेन्‍स परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी को किया जाएगा. भर्ती  Scale I IT Officer, Agricultural Field Officer, Rajbhasha Adhikari, Law Officer, HR/Personnel Officer तथा Marketing Officer के पदों पर की जाएगी. 

9:30 AM (4 वर्ष पहले)

IBPS SO Recruitment 2020: शुरू हो चुके है आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 02 नवंबर से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

6:11 PM (4 वर्ष पहले)

IOCL Recruitment 2020: आज से शुरू हो गया है आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

बता दें कि किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना होगा. आवेदन ऑनलाइन माध्‍यम से किए जाएंगे तथा ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक  आज 04 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर लाइव हो गया है.

5:02 PM (4 वर्ष पहले)

IOCL Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के पास अपने संबंधित ट्रेड में निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता होना अनिवार्य है जिसकी विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की आयुसीमा 18 से 24 वर्ष है जबकि आयु की गणना 30 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जाएगी.

4:16 PM (4 वर्ष पहले)

IOCL Recruitment 2020: इन ट्रेड्स में होंगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

 कुल 482 अप्रेंटिस पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसमें मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, IT, अकाउंटेट तथा HR ट्रेड शामिल हैं. 12वीं पास अथवा डिप्‍लोमा धारक कैंडिडेट अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
3:24 PM (4 वर्ष पहले)

IOCL Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइन (WRPL), उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (NRPL), पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (ERPL), दक्षिणी क्षेत्र पाइपलाइन (SRPL), दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (SERPL)में अप्रेंटिस के रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए स्‍टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा.

2:35 PM (4 वर्ष पहले)

UPPSC Recruitment 2020: आधिकारिक नोटिफिकेशन

Posted by :- Raviraj Verma

इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

2:17 PM (4 वर्ष पहले)

UPPSC Recruitment 2020: इतनी होगा वेतनमान

Posted by :- Raviraj Verma

अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 7th Pay Matrix पर 44,900/- रुपए से 1,42,400/- रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.

1:01 PM (4 वर्ष पहले)

UPPSC Recruitment 2020: कौन कर सकता है आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

डिवीजनल इंस्‍पेक्‍टर (टेक्निकल) के 28 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 10वीं पास वे उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो ऑटोमोबाइल/ मकैनिकल इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा धारक हों. आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. उम्‍मीदवार New Notifications सेक्‍शन में जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. 

12:41 PM (4 वर्ष पहले)

UPPSC Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकली नौकरी

Posted by :- Raviraj Verma

उत्‍तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने रीजनल इंस्‍पेक्‍टर (टेक्निकल) एग्‍जाम 2020 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 03 नवंबर से 03 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 28 नवंबर है. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में दी गई सभी डीटेल्‍स चेक कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
11:45 AM (4 वर्ष पहले)

HPSSB Recruitment 2020: इन पदों पर होगी भर्ती 

Posted by :- Raviraj Verma

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) 1160
स्टेशन फायर ऑफिसर 02
यातायात निरीक्षक 06
तकनीशियन 02
सांख्यिकीय सहायक 17
सहायक स्टोर कीपर 40
स्टेनो टाइपिस्ट 13
निरीक्षक (होटल) 04
जूनियर इंजीनियर 247
सहायक लाइब्रेरियन 03
जूनियर कैमरामैन 08
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 03
कुक 01
सहायक प्रबंधक 05
विक्रेता 01
कार्यशाला प्रशिक्षक 05
सेरीकल्चर इंस्पेक्टर 06
जूनियर ड्राफ्ट्समैन 90
क्लर्क 13
जूनियर ऑफिसर 03
स्टेनो टाइपिस्ट-ट्रेनी 03
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-ट्रेनी 08
सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर 01
कंप्यूटर ऑपरेटर 05
प्रयोगशाला सहायक 04
वैज्ञानिक सहायक 04
Bandman-कम-गार्डसमैन 03
कंपनी कमांडर 03
रीस्‍टोरर 01
कुल 1661

जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक अप्‍लाई नहीं किया है, वे फौरन hpsssb.hp.gov.in पर अपना आवेदन दर्ज करें.

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

HPSSB Recruitment 2020: इतना है आवेदन शुल्‍क

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन शुल्‍क अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 360/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए शुल्‍क 120/- रुपए है. महिला कैंडिडेट्स और Pwd उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है.

10:38 AM (4 वर्ष पहले)

HPSSB Recruitment 2020: ये है जरूरी जानकारी 

Posted by :- Raviraj Verma

किसी भी पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम होनी चाहिए. आयुसीमा सभी पदों के लिए एक समान है जबकि शैक्षणिक योग्‍यता सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है. जूनियर पदों पर डिप्‍लोमा धारक तथा 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि सीनियर पदों पर 12वीं पास कैंडिडेट अप्‍लाई कर सकते हैं. पदानुसार निर्धारित योग्‍यता की जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.

9:58 AM (4 वर्ष पहले)

HPSSB Recruitment 2020: 10वीं, 12वीं पास के लिए यहां हैं मौके

Posted by :- Raviraj Verma

हिमाचल प्रदेश स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने जूनियर ऑफिस असिस्‍टेंट, जूनियर असिस्‍टेंट समेत कई अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 1661 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके संबंध में पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. सभी जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट अब 31 अक्‍टूबर से बढ़ाकर 14 नवंबर 2020 कर दी गई है.