Advertisement

SBI में Management Executive के 554 पदों पर निकली वैकेंसी

अगर आप कॉमर्स के स्टूडेंट हैं तो देश के सबसे बड़े बैंक में  नौकरी पा सकते हैं...   

SBI SBI
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

State bank of India (SBI) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए Management Executive (Banking) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है.

संस्थान का नाम
State bank of India (SBI)

पदों की संख्या
554

12वीं पास के लिए CBI में है नौकरी, जल्द करें आवेदन

पद के नाम
Management Executive

अंतिम तारीख
18 मई 2017

Advertisement

High Court of Uttarakhand में न्यायधीश के पद पर वैकेंसी

योग्यता
किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से CA / ICWA / ACS / MBA (Finance)  का होना अनिवार्य है.

उम्र
उम्मीदवार की उम्र 25 से 35 साल तक हो.

यहां निकली PGT पदों पर वैकेंसी, 84 हजार होगी सैलरी...

चयन प्रकिया
पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.

कैसे करें आवेदन
ऑफि‍शियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement