Advertisement

बहुत काम आएगी शाहरुख खान की ये सलाह

शाहरुख खान की बादशा‍हत बॉलीवुड में ही नहीं लोगों के दिल और दिमाग पर भी छाई रहती है. जिंदगी में सफल होना है तो जानें किंग खान के बेस्‍ट कोट्स:

शाहरुख खान शाहरुख खान

शाहरुख खान की बादशा‍हत बॉलीवुड में ही नहीं लोगों के दिल और दिमाग में भी छाई रहती है. जानें किंग खान के बेस्‍ट कोट्स:

1. मुझे एक बीमारी है, मैं workaholic हूं. यह ठीक वैसा है जैसे alcoholic होना.

2. राजा वो है जो कितना देता है न कि लोगों से कितना लेता है.

3. अगर आप मुझे पसंद करते हैं तो अपने हाथ बढ़ाओगे. यदि पसंद नहीं करते तो स्टैंडर्ड बढ़ाओ.

Advertisement

4. मैं एक रॉयल-रॉयस की तरह हूं. अपनी रेप्‍यूटेशन के दम पर बिना इंजन के भी चल सकता हूं.

5. मैं बाइसेक्सुअल नहीं हूं, मैं ट्राइसेक्सुअल हूं. मैं सबकुछ ट्राय करता हूं.

6. सफल जीवन के लिए जितना जरूरी है पागलपन, उससे कहीं ज्‍यादा जरूरी है रोमैंटिक होना.

7. कभी कोई चीज नॉर्मल नहीं होती है. नॉर्मल महज एक शब्‍द है जैसे लाइफ के बिना होना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement