Advertisement

Railway Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए रेलवे में बड़ा मौका, 1785 रिक्तियों पर निकली भर्ती

RRC Railway Recruitment 2021: नोटिफिकेशन के अनुसार, खड़गपुर वर्कशॉप में फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर और मैकेनिक जैसे पदों पर 360 वैकेंसी है. जबकि खड़गपुर के सिग्नल एवं टेलिकॉम वर्कशॉप में इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिक, पेंटर, केबल ज्वाइंटर और ऑपरेटर की 87 वैकेंसी है.

Railway Recruitment 2021: Railway Recruitment 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • अप्रेंटिशिप के 1785 पदों पर भर्तियां की जाएंगी
  • आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2021 है

RRC Railway Recruitment 2021: दक्षिण पूर्व जोनल रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी कर अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है.  इस भर्ती अभियान के माध्यम से वर्ष 2021-22 के लिए खड़गपुर, चक्रधरपुर, आद्रा, रांची, सीनी और बोंदामुंडा वर्कशॉप में अप्रेंटिशिप के 1785 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

इन पदों के लिए आवेदन 15 नवंबर से शुरू हो रहे हैं, वहीं इसकी आखिरी तारीख 14 दिसम्बर 2021 है. नोटिफिकेशन के अनुसार, खड़गपुर वर्कशॉप में फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर और मैकेनिक जैसे पदों पर 360 वैकेंसी है, जबकि खड़गपुर के सिग्नल एवं टेलिकॉम वर्कशॉप में इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिक, पेंटर, केबल ज्वाइंटर और ऑपरेटर की 87 वैकेंसी है.  ट्रैक मशीन वर्कशॉप में 120 वैकेंसी है और एसईई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/खड़गपुर में 28 वैकेंसी है.

कुछ जरूरी तारीखें - 

  • आवेदन की शुरुआत - 15 नवंबर 2021 
  • आवेदन की आखिरी तारीख - 14 दिसंबर 2021
पदों का विवरण
पद  शहर  वेकैंसियां 
वर्कशॉप खड़गपुर 360 
सिग्नल एंड टेलीकॉम (वर्कशॉप) खड़गपुर 87 
ट्रैक मशीन वर्कशॉप  खड़गपुर 120
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग खड़गपुर 28
कैरिज एंड वैगन डिपो खड़गपुर 121
डीजल लोको शेड खड़गपुर 50
सीनियर डी (जी) खड़गपुर 90
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल खड़गपुर 40
ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर खड़गपुर 40
इलेक्ट्रिक लोको शेड संतरागाछी 36
सीनियर डीईई (जी)  चक्रधरपुर 93
इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन डिपो चक्रधरपुर 30
कैरिज एंड वैगन डिपो चक्रधरपुर 65
इलेक्ट्रिक लोको शेड टाटा 71
इंजीनियरिंग वर्कशॉप सिनी 100
ट्रैक मशीन वर्कशॉप सिनी 7
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग चक्रधरपुर 26
इलेक्ट्रिक लोको शेड बोंडामुंडा 50
डीजल लोको शेड बोंडामुंडा 52
सीनियर डीईई (जी) आद्रा 30
कैरिज और वैगन डिपो आद्रा 30
कैरिज और वोगन डिपो आद्रा 65
डीजल लोको शेड/बीकेएससी    33
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/एडीआरए   30
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बीकेएससी    31
फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट झारसुगुड़ा 25
कैरिज एंड वैगन डिपो रांची 30
सीनियर डीईई (जी) रांची 30
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल     रांची 10
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग रांची 10
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/एडीआरए         24

शैक्षणिक योग्यता - 
आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंक से 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होने का सर्टिफिकेट जरूरी है. 

Advertisement

आयु सीमा - 
इस अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 14 से 25 वर्ष उम्र तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अप्रेंटिस भर्ती में ओबीसी कैटेगरी में 3 वर्ष, एससी-एसटी में 5 वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष उम्र छूट दी जाएगी.

अप्रेंटिसशिप की भर्ती दक्षिण पूर्व रेलवे के छह संस्थानों में होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है. इसके लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपये है.

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement