Advertisement

SSC GD Constable 2021 Cutoff: एक्‍सपर्ट ने बताया, कितना हो सकता है भर्ती परीक्षा का कट-ऑफ स्‍कोर

SSC GD Constable 2021 Expected Cutoff, Result Date: प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग पढ़ा रहे दिनेश प्रताप सिंह ने एग्‍जाम पेपर्स का पूरा एनालिसिस कर बताया कि एग्‍जाम का डिफिकल्‍टी लेवल मॉडरेट रहा है. कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्‍कोर अलग अलग होगा. उम्‍मीदवार संभावित कट-ऑफ यहां चेक कर सकते हैं.

SSC GD Constable Exam 2021: SSC GD Constable Exam 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • एग्‍जाम 15 दिसंबर को खत्‍म हुए हैं
  • रिजल्‍ट जनवरी 2022 में जारी हो सकते हैं

SSC GD Constable 2021 Expected Cutoff, Result Date: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित कांस्‍टेबल जीडी भर्ती लिखित अब खत्‍म हो गई हैं. एग्‍जाम 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक कई शिफ्ट में आयोजित किए गए हैं. इस भर्ती परीक्षा के माध्‍यम से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) आदि में कांस्टेबल (जीडी) के 25271 रिक्‍त पद भरे जाएंगे. केवल वे ही उम्‍मीदवार आगे की भर्ती प्रक्रिया का हिस्‍सा बनेंगे जो आयोग द्वारा निर्धारित कट-ऑफ क्लियर करेंगे.

Advertisement

प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग पढ़ा रहे दिनेश प्रताप सिंह ने एग्‍जाम पेपर्स का पूरा एनालिसिस कर बताया कि एग्‍जाम का डिफिकल्‍टी लेवल मॉडरेट रहा है. उम्‍मीदवारों को अलग अलग शिफ्ट और फेज़ में परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है जिसके कारण स्‍कोर नार्मलाइज़ेशन का प्रयोग किया जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी जिसके कारण कट-ऑफ कुछ कम हो सकता है. कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्‍कोर अलग अलग होगा. उम्‍मीदवार संभावित कट-ऑफ यहां चेक कर सकते हैं.
General: 72-75
EWS:  69-72
OBC: 68-71
SC: 55-60
ST: 55-60 

लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट की डेट अभी जारी नहीं की गई है. रिजल्‍ट जनवरी 2022 के दूसरे सप्‍ताह तक जारी किया जा सकता है. जो उम्‍मीदवार लिखित परीक्षा में क्‍वालिफाई होंगे वे PET/PST के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. फिलिकल टेस्‍ट कई एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित किए जाएंगे. इसकी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की जाएगी. उम्‍मीदवार किसी भी अन्‍य अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement