Advertisement

SSC Exam Calendar 2021: आयोग ने किया एग्‍जाम कैलेंडर में बदलाव, यहां देखें नई डेट्स

SSC Exam Calendar 2021 New Released @ssc.nic.in: आयोग का कहना है कि कुछ राज्‍यों में मार्च-अप्रैल के दौरान होने जा रहे विधानसभा चुनावों को ध्‍यान में रखते हुए परीक्षा की डेट्स में बदलाव किया जा रहा है. जिन परीक्षाओं की जानकारी इस नोटिस में नहीं है, उनकी डेट्स अपरिवर्तित हैं.

SSC New Exam Calendar 2021: SSC New Exam Calendar 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

SSC Exam Calendar 2021 New Released @ssc.nic.in: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE, SSC MTS, SCC CPO, SSC JHT, SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D और SSC कांस्टेबल GD परीक्षाओं के लिए नई डेट्स जारी कर दी हैं. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर वर्ष 2021 के परीक्षा कैलेंडर में बदलाव करते हुए इन एग्‍जाम्स की नई डेट्स जारी की हैं. जो उम्‍मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नई एग्‍जाम डेट्स चेक करें. 

Advertisement

SSC Exam Calendar 2021 में आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की संभावित डेट्स जारी की गई थीं. आयोग का कहना है कि कुछ राज्‍यों में मार्च-अप्रैल के दौरान होने जा रहे विधानसभा चुनावों को ध्‍यान में रखते हुए परीक्षा की डेट्स में बदलाव किया जा रहा है. जिन परीक्षाओं की जानकारी इस नोटिस में नहीं है, उनकी डेट्स अपरिवर्तित हैं.

SSC Exam Calendar 2021: ये हैं नई डेट्स
SSC JE (सिविल, मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स) Paper I: 22 मार्च से 24 मार्च 2021
SSC Delhi Police SI, CAPF, CISF Paper II: 08 मई 2021
SSC Stenographer Grade C & D: बाद में जारी की जाएंगी
SSC CHSL Tier I: 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 (प. बंगाल के अलावा)

आधिकारिक कैलेंडर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement