Advertisement

इस देश में नौकरी है अपार, पर नियम ऐसे कि सुनकर चकरा जाएंगे आप...

टोक्यो में हर आवेदक के लिए दो नौकरियां खाली हैं, जिससे कुछ जापानी कंपनियां गैर जापानी आवेदकों को नौकरी देने की सोच रही हैं. लेकिन जब आप इंटरव्यू देने के लिए जाएं तो आपको वहां के नियम पता होने चाहिए. क्योंकि नियमों के मामले में जापान के लोग अपनो को भी नहीं छोड़ते...

जॉब इंटरव्यू जॉब इंटरव्यू
नितिन जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

आपने कभी ये सोचा है, जब आप इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो कमरे के अंदर प्रवेश से पहले आप कितनी बार दरवाजें को नॉक करते हैं? आपके लिए ये मायने नहीं रखता होगा. लेकिन, जापान के लोगों के लिए ये मायने रखता हैं.

टोक्यो में हर आवेदक के लिए दो नौकरीयां खाली हैं, जिसे कुछ जापानी कंपनियां गैर जापानी आवेदकों को नौकरी देने की सोच रही हैं, पर जब आप इंटरव्यू देने के लिए जाएं तो आपको वहां के नियम पता होने चाहीए. क्योंकि नियमों के मामले में जापान के लोग अपनो को भी नहीं छोड़ते.

Advertisement

इंसानों को हटाकर कंपनी ने रखा रोबोट्स को, देखि‍ए क्या निकले नतीजे...

काले कपड़े आपको नौकरी दिला सकते हैं.

'रिक्रूट सूट' में काला कोर्ट पैंट, एक सफेद सर्ट, एक काला फॉर्मल बैग, और काले जूते शामिल हैं. हां, टाई सफेद या काली नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही लड़कों को खास तौर से बढ़ी हुई डाढ़ी, लड़कियों को बड़े-बड़े कानों की बालियां, ज्यादा मेकअप जैसी चीजों से बचना होगा. अगर आप ने कोर्ट पहन रखा हैं तो उसे बिल्डिंग के अंदर घुसने से पहले उतार लें, ये रिस्पेक्ट की एक निशानी है.

- रिक्रूटमेंट वेवसाइट 'रिकुनाबी' के अनुसार इंटरव्यू वाले कमरे में घुसने से पहले हमेशा तीन बार नॉक करना चाहिए. जब तक वो आपको अंदर ना बुलाएं, तब तक आप बाहर ही इंतजार करें. अंदर बुलाए जाने पर आप दरवाजे को बिना आवाज किए बंद कर दें.

Advertisement

- उसके बाद आप झुक कर 'एक्स्क्यूज मी' बोलकर बाई तरफ कुर्सी की ओर जाए और अपना परिचय दें. जबतक आपको बोला ना जाए बैठने को आप ना बैठें. लड़के अपने हाथों को अपने घुटने पर रखें.

- वहीं टॉयलेट में कोई है या नहीं है इसको जानने के लिए हमेशा दरवाजें पर दो बार नॉक करना चाहिए.

जानिए हिंदी सिनेमा की वो फिल्‍में, जो ऑस्‍कर में हुईं नामांकित

- इंटरव्यू देते समय सभ्य और सरल भाषा का इस्तेमाल करें.

इंटरव्यू के अंत में

इंटरव्यू खत्म होने के बाद इंटरव्यू लेने वाले को सीट पर बैठकर ही झुककर धन्यवाद कहें. उसके बाद खड़े होकर बिना शोर किए और बिना मोबाइल देखें उस कमरे से निकल जाए.

इंडिया रैंकिंग 2017: देश का टॉप कॉलेज बना दिल्‍ली का मिरांडा हाउस

क्या न करें

हमेशा इंटरव्यू के 5 या 10 मिनट पहले पहुंचे. कुर्सी को उसी जगह रखें, जहां से आपने बैठने के लिए खीचीं थी और अब आखिर में, जब कभी कोई महिला रूम के अंदर जा रही हो या बाहर और आप भी उनके साथ हो तब हमेशा 'लेडीज फर्स्ट' के पुराने रिवाज को नहीं मत भूलना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement