Advertisement

Indian Army से सीखें हर कदम पर जीत का हुनर...

जानें आखिर कौन सी बात है जिसकी वजह से पूरी दुनिया इंडियन आर्मी से खौफ खाती है, और आप उनकी कौन-कौन सी चीजें सीख कर अपनी जिंदगी में भी उनकी तरह चुस्त, दुरुस्त और सफल हो सकते हैं...

Indian Army Indian Army
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

अब जब कि हमारी मेनस्ट्रीम मीडिया और हमारे सारे फेसबुक फीड में भारत-पाकिस्तान से जुड़ी खबरें ही दिख रही हैं. उरी के कायराना आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके अपने सैनिकों की मौत का बदला ले लिया है. तो आम जनता के तौर पर हम-सभी को भी चौकन्ना रहने की जरूरत है. ऐसे में इंडियन आर्मी से बेहतरीन कौन हो सकता है. जिनकी धाक भारतीय उपमहाद्वीप के साथ-साथ पूरी दुनिया में है. आप भी सीख सकते हैं उनसे सफलता के गुर...

Advertisement

1. अनुशासन
अब रोजाना सुबह-सुबह उठ कर अपनी जिंदगी को तयशुदा तरीके से जीना डिसिप्लिन ही तो है. समय से उठना, समय से खाना-पीना और समय से सो जाना डिसिप्लिन ही तो है. गौरतलब है कि अपने नियमित खानपान की वजह से वे हमेशा चौकन्ने रहते हैं. यही बात उन्हें हमेशा दुश्मनों की खबर लेने के लिए तैयार रखती है.

2. ट्रेनिंग...
गौरतलब है कि एक सैनिक की जिंदगी में डिसिप्लिन और ट्रेनिंग अहम भूमिका अदा करते हैं. एक सैनिक खुद को जितनी मजबूती से ट्रेन करता है. उसके लिए खुद को बचाए रखना और दूसरों पर हमला करना उतना ही आसान हो जाता है. तो आप भी अपनी ट्रेनिंग का खयाल रखें.

3. नई-नई चीजें सीखना...
एक सैनिक को ऐसी जरूरतें हमेशा पड़ती है कि वह नई-नई चीजें, हथियार और टेक्नोलॉजी सीखने के लिए लालायित हो. जाहिर है कि ऐसी क्वालिटीज एक स्टूडेंट को भी खासा फायदे दे सकती है. आखिर टेक्नोलॉजी के चरम दौर में कौन नई-नई चीजें नहीं सीखना चाहेगा.

Advertisement

4. हमेशा चौकन्ना रहना...
युद्ध के मैदान में सिर्फ चौकन्नापन ही एक सैनिक की जिंदगी को महफूज रखता है. जहां चारों तरफ बमगोले और गोलियां बरस रही हों वहां एक चूक से जान पर आफत आ सकती है. ऐसे में आप भी चौकन्नेपन को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं.

5. बच्चों और महिलाओं की इज्जत...
अब जो आप इंडियन या दुनिया भर की अलग-अलग आर्मी से वाकिफ होंगे तो इस बात को बखूबी समझते होंगे कि एक सैनिक किस कदर जिम्मेदार होता है. चाहे किसी आपदा के दौरान की तस्वीरें ही देख लें. सेना हमेशा बच्चों और महिलाओं को पहले बचाती है.

6. सीनियर्स का सम्मान और जूनियर्स को स्नेह...
आर्मी के जवानों से आप इस बात को बखूबी सीख सकते हैं कि वे किस तरह अपने सीनियर्स का सम्मान करते हैं. वहां ऑर्डर का मतलब सिर्फ ऑर्डर होता है. वहीं सेना के सीनियर ऑफिसर भी अपने सैनिकों के लिए जान तक लड़ा देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement