Advertisement

इस राज्य में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द, लेकिन CTET-अन्य TET पास नहीं कर पाएंगे आवेदन

26000 Teachers Recruitment: झारखंड सरकार जल्द ही 26 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (जेटेट) के उम्मीदवारों को इस प्रक्रिया में शामिल करने का फैसला सुनाया है. अन्य राज्यों से टीईटी पास उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर होंगे.

शिक्षक भर्ती (सांकेतिक तस्वीर) शिक्षक भर्ती (सांकेतिक तस्वीर)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

26000 Teachers Recruitment: सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं. झारखंड सरकार राज्य में जल्द 26 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने झारखंड में शिक्षक बहाली में झारखंड टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (जेटेट) के अभ्यर्थियों को ही शामिल करने का फैसला सुनाया है. 

Advertisement

CTET- अन्य राज्य से TET पास को झटका
हालांकि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला उन युवाओं के लिए बड़ा झटका है, जिन्होंने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) और अन्य राज्य से पास शिक्षक पात्रता टेस्ट (TET) पास किया है. सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे अभ्यर्थियों को बहाली प्रक्रिया से बाहर रखने का आदेश दिया है. 

 26 हजार शिक्षकों की बहाली जल्द
झारखंड के शिक्षा मंत्री ने चाईबासा पहुंचे थे और उन्होंने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए बहुत जल्द झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की बहाली करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने झारखंड सरकार और झारखंड के जेटेट परीक्षा पास अभियार्थियों के हक में यह फैसला सुनाया है. जिसमें राज्य से बाहर टेट परीक्षा पास और सीटेट परीक्षा पास करने वालों को झारखंड के शिक्षक बहाली में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है. वहीं झारखंड में शिक्षक बहाली में जेटेट पास अभ्यर्थियों को ही शामिल करने का फैसला सुनाया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बहुत जल्द झारखंड में शिक्षकों की बहाली शुरू कर दी जाएगी.

Advertisement

झारखंड शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि झारखंड में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं. जिससे सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब कोर्ट के फैसले के बाद झारखंड में शिक्षकों की बहाली का रास्ता खुल चुका है और इसे लेकर झारखंड सरकार काफी उत्साहित है. बहुत जल्द सरकार के द्वारा तकरीबन 26 हजार शिक्षकों की बहाली पूरे झारखंड में की जाएगी. झारखंड शिक्षक भर्ती को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 

शिक्षा विभाग में होगा  डीएमएफटी फंड का इस्तेमाल
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम में डीएमएफटी फंड का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कम उपयोग में लाया जाता है, जबकि फंड में भारी मात्रा में राशि उपलब्ध है. इस बार एक विशेष बैठक बुलाकर डीएमएफटी फंड का इस्तेमाल शिक्षा विभाग में शिक्षा के बेहतरीन के लिए करने के उद्देश्य को लेकर की जाएगी. बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी जिसके तहत डीएमएफटी फंड को झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए खर्च करने का खाका तैयार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement