Advertisement

पहली बार में ही CA फाइनल निकालनी है तो कुछ ऐसी हो तैयारी

CA के फाइनल एग्जाम में एक महीने का वक्त बाकी है. अगर आप चाहते हैं एग्जाम हॉल में सवाल का पेपर देखकर आपके पसीने ना छूटें तो आज ही से जमकर शुरू कर दें तैयारी... First attempt में ही फाइनल पेपर निकालने के कुछ टिप्स यहां दिए जा रहे हैं. पढ़ें...  

CA EXAM CA EXAM

मई में CA फाइनल एग्जाम है. इस बात से आप भी वाकिफ होंगे कि CA फाइनल क्लियर करना आसान नहीं है. हालांकि CA फाइनल के लिए कई मौके मिलते हैं, लेकिन ये बात भी सच है कि इसमें समय नष्ट होता है. पर कुछ छात्र फर्स्ट अटैम्पट में ही CA फाइनल क्ल‍ियर कर लेते हैं. अगर आप भी ये एग्जाम पहली बार में ही निकालना चाहते हैं तो समय नष्ट किए बिना अपनाएं ये टिप्स...

Advertisement

1. सबसे पहले यह जान लें कि फाइनल एग्जाम का स‍िलेबस क्या है और एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं. इसमें स्टडी मटेरियल या सैम्पल क्वेश्चन पेपर आपकी मदद कर सकते हैं.  

2. परीक्षा की तैयारी में समय का प्रबंधन बहुत जरूरी है. खासतौर से अगर परीक्षा में सिर्फ एक महीना रह गया है तो यह और भी जरूरी हो जाता है कि बिना टाइम मैनेंजमेट के पढ़ाई न करें. अकाउंट और बिजनेस स्टडी पर खास ध्यान दें.

12वीं में नहीं आए अच्छे मार्क्स तो भी हैं करियर के कई विकल्प

3. आपके पास अभी एक महीना है जिस बुक, नोट्स से आप पढ़ना चाहते हैं, वो सारा मेटेरियल अभी से निकाल कर रख लें.

एविएशन यूनिवर्सिटी लाने वाली है एयर इंडिया

4. आज से ही CA  के रिवीजन टेस्ट पेपर सॉल्व करना शुरू कर दें. ताकि एग्जाम से पहले आपकी 80% रिवीजन कंप्लीट हो जाएं.

Advertisement

5. CA का एग्जाम बिना प्रैक्टिस किए पूरा नहीं हो सकता. इसलिए आज ही से सवाल सोल्व करना शुरू कर दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement