Advertisement

अब महीने के आखिर तक बचेगी सैलरी, बस कर लें काम!

कई लोगों के साथ ये दिक्कत होती है कि महीना खत्म होने से पहले ही उनकी सैलरी खत्म हो जाता है. इसका कारण होता है उनके असीमित खर्चे करना और प्लान बनाकर नहीं चलना.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

कई लोगों के साथ ये दिक्कत होती है कि महीना खत्म होने से पहले ही उनकी सैलरी खत्म हो जाता है. इसका कारण होता है उनके असीमित खर्चे करना और प्लान बनाकर नहीं चलना. ऐसे में आपको अपने बजट को लेकर कई बातें ध्यान में रखनी होगी, ताकि हर महीने आपको इस दिक्कत का सामना ना करना पड़े. आइए जानते हैं क्या हैं वो बातें...

Advertisement

खर्चा ट्रैक करें- अगर पैस खत्म होने की दिक्कत आपके साथ भी है तो सबसे पहले एक दिन बैठकर ये पता करें कि आप हर महीने किन-किन चीजों में ज्यादा खर्च कर रहे हैं. ऐसा करके एक लिस्ट बना लें और यह लिस्ट पूरी ईमानदारी से बनाएं. अपने खर्चों को लेकर खुलकर लिखें और उसके बाद उस पर विचार करें कि कहां आपका खर्चा ज्यादा हो रहा है.

जब तक नौकरी नहीं मिल रही, तब तक ऐसे कमाएं पैसा

प्लान बनाएं- जब आप अपने खर्चों के बारे में पता कर लें तो उसके बाद अपना बजट प्लान तैयार करें. इन खर्चों में फिजूल खर्चों की लिस्ट बनाएं और ऐसे खर्चों की भी लिस्ट बनाएं, जहां आप कटौती कर सकते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे इस प्लान के अनुसार अपना खर्चा करें. इसमें आप हर दिन के हिसाब से भी अपना प्लान बना सकते हैं.

Advertisement

बचत कर निवेश करें- पैसा बचाने के लिए बचत करना शुरू कर दें. साथ ही थोड़ा बहुत पैसा जमा होने पर उसे कहीं निवेश कर दें, इससे आपका पैसा सेफ भी रहेगा और आपको उससे फायदा भी होगा. इसके लिए आप एफडी, म्यूचुएल फंड आदि का सहारा भी ले सकते हैं.

नौकरी के साथ-साथ शुरू करें ये बिजनेस, जल्द होने लगेगी कमाई

अलग से कमाई का जरिया- अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं, जिससे आप एक्सट्रा इनकम भी कमा सकते हैं तो जरूर ये काम करना शुरू कर दें. इसके लिए आप कोई छोटा प्रोजेक्ट हाथ में ले सकते हैं, जिससे कि आपको सैलरी के साथ अलग से इनकम हो.

पार्टी को कहें ना- आजकल लोगों के पैसे जंक फूड या पार्टी आदि में ज्यादा खर्च हो रहे हैं, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इन सबसे दूर रहने की कोशिश करें. इसमें आपकी शराब, सिगरेट, होटल खर्चा आदि शामिल है. आप इनमें थोड़ी सी कटौती करके ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement