Advertisement

कैंपस प्‍लेसमेंट में रखें इन बातों का ख्‍याल

कैंपस प्‍लेसमेंट में चुने जाने के लिए खास तैयारी की जरूरत होती है. यह कॉलेज के बाद आपकी पहल नौकरी के लिए पहला कदम होता है. ऐसे में इन बातों का खास ख्‍याल रखें.

placement placement

कैंपस प्‍लेसमेंट में चुने जाने के लिए खास तैयारी की जरूरत होती है. यह कॉलेज के बाद आपकी पहल नौकरी के लिए पहला कदम होता है. ऐसे में इन बातों का खास ख्‍याल रखें.

1. इंटरव्‍यू के दौरान फॉर्मल ड्रेस पहनें, ऐसा करने से आपका इंप्रेशन हमेशा अच्‍छा पड़ता है.

2. जिस कंपनी में इंटरव्‍यू देने जा रहे हैं उसके बारे में पहले से पता कर लें. कई जरूरी बातें पता होने से इंटरव्‍यू के दौरान काफी काम आती है.

Advertisement

3. कैंपस प्‍लेसमेंट के दौरान कंपनी की मार्केट वैल्‍यू भी पता करें.

4. टाइमिंग का खास ख्‍याल रखें, जरूरी है सही समय पर पहुंचें.

5. आपसे पहले जिन सीनियर्स का कैंपस प्‍लेसमेंट हुआ है उनसे बात करें. उनसे मिले टिप्‍स आपको काम आएंगे.

6. ग्रुप डिस्‍कशन के दौरान अपने आत्‍मविश्‍वास को बनाए रखें.

7. आपने कॉलेज के दौरान किसी प्रोजेक्‍ट को किया हो या फिर कहीं इंटर्नशिप की है तो उसके बारे में सेलेक्‍टर्स को जरूर बताएं.

8. अपने रिज्‍यूमे की दो से तीन कॉपियां जरूर साथ ले जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement