Advertisement

मैथ्स एग्‍जाम, जरूर पढ़ें लास्‍ट मिनट टिप्‍स

इस बार भी सीबीएसई बोर्ड 12वीं मैथ्स की परीक्षा 14 मार्च को होने जा रही है. इसी के मद्देनजर कुछ क्विक टिप्स जो आपको लास्ट टाइम बूस्ट दे सकते हैं.

maths exams maths exams
स्नेहा
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

दुनिया में वैसे तो हम न जाने कितनी ही परीक्षाएं देते हैं, लेकिन मैथ्स एग्जाम के नजदीक आने पर हमारे हाथ-पांव फूलने लगते हैं. इस बार भी सीबीएसई बोर्ड 12वीं मैथ्स की परीक्षा 14 मार्च को होने जा रही है. इसी के मद्देनजर कुछ क्विक टिप्स जो आपको लास्ट टाइम बूस्ट दे सकते हैं.

1. इसके अधिकतर सवाल एनसीईआरटी टेक्स्ट बुक से ही होते हैं, इसलिए अंतिम समय में फिर से टेक्स्ट बुक पर ही ध्यान दें.

Advertisement

2. सारे सवालों को अटेम्प्ट जरूर करें. ऐसा करने से आपको कई बार आधे-अधूरे सवालों पर भी नंबर मिल जाते हैं.

3. उलझे हुए सवालों को कई बार पढ़ने पर हमें जवाब मिल जाते हैं. इ‍सलिए जिन सवालों पर फंस रहे हैं उन्‍हें कई बार पढ़ें.

4. पेपर वैसे तो पूरे टेक्स्ट बुक से होता है, मगर कैल्क्युलस, प्रोबेबिलिटी और अलजेब्रा का वेटेज ज्यादा होता है और आप इनका विशेष खयाल रखें.

5. सारे सवालों को अटेम्प्ट जरूर करें और किसी कठिन सवाल को शुरुआत में देख कर घबराएं नहीं बल्कि आगे बढ़ते हुए दूसरे सवाल हल करें. अंत में उस कठिन सवाल पर वापस आएं.

6. अंतिम समय में सैंपल पेपर्स पर एक सरसरी निगाह मारें, ऐसा न हो कि आपसे कोई सेक्शन छूट जाए.

7. अब जो परीक्षा की तारीख इतने नजदीक आ चुकी है तो परेशान न हों. पानी पीएं, घर व आसपास के लोगों से बातें करें. दोस्तों के साथ बातचीत करें. स्ट्रेस बिल्‍कुल भी नहीं लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement