Advertisement

प्रतियोगी परीक्षा: इन 5 टिप्‍स से इंग्लिश सेक्‍शन को करें क्रैक

चाहे कोई भी प्रतियोगी परीक्षा हो, इंग्लिश का एक पार्ट उसमें होता ही है. इसलिए इंग्लिश की सही तैयारी से आपको अच्‍छे नंबर मिल सकते हैं.

ऐसे करें तैयारी ऐसे करें तैयारी
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

इंग्लिश के सेगमेंट में ग्रामर, रीडिंग स्किल्‍स, अनसीन पैसेज, शब्‍द ज्ञान आदि पर आधारित प्रश्‍न आते हैं. इसलिए हम आपको ऐसे टिप्‍स दे रहे हैं, जो आपको इंग्लिश सेक्‍शन क्रैक करने में मदद देंगे.

बेसिक ग्रामर के नियम सबसे पहले देख लें. क्‍योंकि कई प्रश्‍न इनसे संबंधित होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में ज्‍यादातर 10वीं और 12वीं के लेवल के प्रश्न आते हैं. इसलिए उन्‍हें एक बार पढ़ लें.

Advertisement

5 टिप्स जिनसे आप ऑफिस में बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं

रोज प्रैक्टिस करना जरूरी है. इससे ग्रामर की नॉलेज बढ़ेगी और आपको सही और गलत में फर्क पता चलेगा. इसलिए रोज इंग्लिश की प्रैक्टिस करें.

इंग्लिश के ज्‍यादा से ज्‍यादा शब्दों के अर्थ समझें और उन्‍हें स्‍पेलिंग-मीनिंग के साथ याद करें.

6 टिप्स जिससे आप बेहतर लिख सकते हैं UPSC मेन्स में

कई प्रश्न मुहावरे, कहावत, जंबल्ड वाक्य, पर्यायवाची शब्द और विलोम, कॉमन मिस्टेक, पैराग्राफ आदि के रूप में पूछे जाते हैं. इसलिए इन पर भी नजर डाल लें.

एक्टिव-पेसिव, पार्ट्स ऑफ स्पीच के बेसिक भी आपको अच्छे से पता होने चाहिए. इसलिए स्टडी मैटेरियल से आप इस तरह तैयारी करें कि इस तरह के प्रश्नों को हल कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement