Advertisement

MAT परीक्षा की तैयारी के लिए मैथ्स के टिप्स

अगर आप मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) के जरिये अच्छे मैनेजमेंट स्कूल में दाखिला चाहते हैं तो आपको एग्जाम में पूछे जाने वाले चारों पेपर में अच्छे मार्क्स लाने होंगे.

MAT MAT
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

अगर आप मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) के जरिये अच्छे मैनेजमेंट स्कूल में दाखिला चाहते हैं, तो आपको एग्जाम में पूछे जाने वाले चारों पेपर में अच्छे मार्क्स लाने होंगे. इसके लिए जरूरी है कि आप हर सेक्शन की तैयारी में बराबर समय दें.

MAT की परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के सेक्शन:
लैंग्वेज कंप्रीहेंशन
मैथमेटिकल स्किल्स
इंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल रिजनिंग
इंडियन एंड ग्लोबल एनवायरनमेंट

इन चारों सेक्शन की तैयारी के लिए आपको कुछ बेसिक टिप्स याद रखने होतें हैं. इन सभी सेक्शनों में मैथमेटिक्स के सवालों का बहुत महत्व है, क्योंकि मैथमेटिक्स के सवाल परीक्षा में ज्यादा समय खपाते हैं.

Advertisement

मैथ्स के ज्यादातर सवाल ज्योमेट्री, कॉर्डिनेट ज्योमेट्री, अल्जेबरा, नंबर थ्योरी और अर्थमेटिक्स से पूछे जाते हैं, जिसमें समय, दूरी, कार्य, औसत, कंप्लेक्स नंबर्स, परमुटेशन एंड कंबिनेशन, सेट्स, फंक्शन्स से प्रोब्लम बेस्ड सवाल पूछे जाते हैं.

इन सवालों को हल करने के कुछ बेसिक टिप्स:

1. मैथमेटिकल सेक्शन से पूछे जाने वाले टॉपिक की लिस्ट बनाएं और उससे जुडे़ फॉर्मूले का एक चार्ट बना लें, जिसको याद करने की कोशश करें और प्रैक्टिस में लाएं.

2. पिछले कई सालों के एग्जाम पैटर्न को देखें और उसमें यह देखें कि किस तरह के मैथमेटिकल सवाल पूछे जाते हैं. पुराने सालों का क्वेशचन पेपर लेकर तैयारी करें और ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस सेट बनाने की कोशिश करें. जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगें उतना ही आपकी स्पीड अच्छी होगी.

3. मैथमेटिक्स के सवाल हल करने के लिए कई शॉर्टकट्स भी होते हैं, आप चाहें तो उसका उपयोग कर सकते हैं, जिससे आप कम समय में ज्यादा सवाल हल कर पाएंगे. शॉर्टकट्स याद रखने के साथ -साथ फॉर्मूला हमेशा याद रखें.

Advertisement

4. टेबल बनाना, स्कवायर रूट्स, क्यूब्स हमेशा याद रखें. स्कवायर हमेशा कम से कम 30 तक तो जरूर याद करें. गणित के बेसिक जोड़, घटाव, गुणा, भाग करने में हमेशा तेजी बरतें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement