Advertisement

UGC FINAL EXAM LIVE: यहां जानें- राज्यों में होने वाली परीक्षाओं की डिटेल्स, पढ़ें अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 सितंबर 2020, 9:31 PM IST

कोरोना वायरस महासंकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने यूनिवर्सिटीज में फाइनल ईयर की परीक्षाओं को हरी झंडी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशन के अन्य संस्थानों को फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित करनी होंगी. क्योंकि बिना परीक्षा आयोजित किए डिग्री नहीं दी सकती है. आइए जानते हैं देशभर की किन- किन यूनिवर्सिटी में हो रही हैं फाइनल ईयर की परीक्षाएं और क्या है तारीख.

हाइलाइट्स

  • बिना परीक्षा दिए डिग्री नहीं ले सकते फाइनल ईयर के छात्र
  • इन राज्यों में हो रही है फाइनल ईयर की परीक्षाएं
  • ये हैं यूनिवर्सिटी और कॉलेज के फाइनल ईयर की परीक्षा की तारीख
9:31 PM (4 वर्ष पहले)

2030 तक सम्पूर्ण साक्षरता प्राप्त करना है लक्ष्य: डॉ निशंक

Posted by :- Mansi Mishra

 शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज विश्व साक्षरता दिवस पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 2030 तक सम्पूर्ण साक्षरता प्राप्त करना है. इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सचिव अनीता करवाल इत्यादि भी उपस्थित थे.

5:41 PM (4 वर्ष पहले)

ICMAI Exam 2020: इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का शेड्यूल जारी

Posted by :- Priyanka Sharma

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने 2020 सत्र के लिए CMA इंटरमीडिएट और CMA  फाइनल  परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.ICMAI 10 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं शुरू करेगा. इस साल, ICMAI ने CMA इंटरमीडिएट और CMA फाइनल परीक्षा एक साथ होगी. दिसंबर में दोनों परीक्षाओं को आयोजित करने का फैसला किया है. इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा सुबह की  शिफ्ट में सुबह 10 से 1 बजे के बीच आयोजित की जाएगी, और  फाइन परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

 

2:54 PM (4 वर्ष पहले)

NEET SS एग्जाम से जुड़ी डिटेल पढ़ें 

Posted by :- Mansi Mishra

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन NBE ने नीट सुपर स्पेशलिटी (NEET SS) परीक्षा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड  आज जारी कर सकता है. अभ्यर्थी बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट nbe.edu.in. पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

कितने अंकों की होगी मुंबई यूनिवर्सिटी की परीक्षा?

Posted by :- Priyanka Sharma

मुंबई यूनिवर्सिटी (MU) ने  फाइनल थ्योरी परीक्षा समेत ATKT परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे. ये परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसे हल करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा. ये परीक्षा ऑनलाइन होगी. कोरोना संकट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

Advertisement
2:50 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई यूनिवर्सिटी में ली जाएगी एक घंटे में 50 नंबर की परीक्षा

Posted by :- Mansi Mishra

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ बैठक के बाद सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति ने घोषणा की है कि प्रत्येक विश्वविद्यालय के सांविधिक निकायों (अकादमिक परिषद और परीक्षा बोर्ड) द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित होगी. एग्जाम का शेड्यूल और मोड पर यूनिवर्सिटी खुद डिसीजन लेगी. बता दें कि इसी क्रम में मुंबई विश्वविद्यालय (एमयू) ने शनिवार को अपनी अकादमिक परिषद की बैठक आयोजित की. इसमें 
यह निर्णय लिया गया कि एमयू छात्रों के लिए परीक्षा एक घंटे तक सीमित रहेगी, और ये 50 अंकों की होग. इस परीक्षा में 3 मार्च तक पढ़ाए गए सिलेबस का केवल एक भाग परीक्षा में आएगा. 

1:31 PM (4 वर्ष पहले)

जारी हुई मद्रास यूनिवर्सिटी की फाइनल परीक्षाओं की तारीख

Posted by :- Priyanka Sharma

मद्रास  यूनिवर्सिटी ने  ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए फाइनल ईयर की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. यूनिवर्सिटी के सभी संबद्ध कॉलेजों को 21 से 30 सितंबर, 2020 के बीच परीक्षा आयोजित होगी. यूनिवर्सिटी ने UG-PG परीक्षाओं के लिए एक सर्कूलर जारी किया है.

12:13 PM (4 वर्ष पहले)

AKTU के कॉलेजों में फाइनल ईयर की परीक्षा शुरू

Posted by :- Priyanka Sharma

एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय, AKTU लखनऊ में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आज यानी 8 सितंबर, 2020 से शुरू हो गई हैं. जो 25 सितंबर तक चलेंगी.

11:51 AM (4 वर्ष पहले)

बिना परीक्षा के नहीं दी जाएगी फाइनल ईयर के छात्रों को डिग्री

Posted by :- Priyanka Sharma

कोरोना वायरस के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की थी, लकिन यूजी का कहना था कि बिना परीक्षा के छात्रों को  डिग्री नहीं दी जाएगी.

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

Posted by :- Priyanka Sharma

पंजाब यूनिवर्सिटी इस साल से एग्जिट / टर्मिनल क्लास परीक्षा आयोजित करेगी.  ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशनकोर्सेज के लिए पहली बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 17 सितंबर, 2020 से शुरू होगी, और दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी.

Advertisement
10:54 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई यूनिवर्सिटी (MU) की परीक्षाएं

Posted by :- Priyanka Sharma

मुंबई  यूनिवर्सिटी (MU) ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है, जिसमें ATKT टेस्ट ऑनलाइन होगा. वहीं बताया जा रहा है प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 सितंबर से होगी.