Advertisement

UGC NET 2020: एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां देखें परीक्षा का शेड्यूल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC-NET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.

 प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

UGC NET Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC-NET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर  जाकर देख सकते हैं.

इंग्लिश, कॉमर्स, हिंदी, जैसे प्रश्नपत्रों की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इससे पहले, जब एनटीए ने परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया था, तो इसे 8 दिनों के भीतर पूरा करने का समय निर्धारित किया था.

Advertisement

पहले एनटीए ने 16 सितंबर से परीक्षा निर्धारित की थी, हालांकि ICAR की एंट्रेंस परीक्षा के कारण इस एग्जाम को स्थगित करना पड़ा. ये परीक्षा 16 से 25 सितंबर को देशभर में आयोजित की जाएगी.

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूजीसी नेट (UGC NET) कंप्यूटर आधारित परीक्षा या यूं कहें कि ऑनलाइन परीक्षा है. ये परीक्षा साल में दो बार होती है.

UGC NET Admit Card:एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UGC NET Admit Card 2020 लिखा हो.

स्टेप 3- आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा.

स्टेप 4- पंजीकरण संख्या का उपयोग करके लॉग-इन करें.

स्टेप 5- एडमिट कार्ड दिखाई देगा.

स्टेप 6 -  डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

Advertisement

(डायरेक्ट NET का एडमिट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक)

आइए जानें इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम और सिलेबस के बारे में. 

नेट एग्जाम एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) की ओर से एनटीए करता है. यह क्वॉलिफाइंग एग्जाम यूनिवर्सिटियों में लेक्चररशिप के लिए होता है. यह जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए भी अनिवार्य है.

पेपरों की कुल संख्या: 2

सवालों की कुल संख्या: परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे
पहले पेपर में 50 सवाल और दूसरे पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे.
सभी सवालों का जवाब देना अनिवार्य होता है.
पहले पेपर में जनरल ऐप्टिट्यूड से जुड़े सवाल होते हैं.
पेपर 2 में कैंडिडेट्स द्वारा चुने गए विषय से सवाल होते हैं.


पेपर की भाषा: यूजीसी नेट के पेपर सिर्फ दो हिंदी और इंग्लिश भाषा में होते हैं. फॉर्म भरते समय भाषा का चयन जरूरी है.

नेगेटिव मार्किंग: यूजीसी नेट में  नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.

सवालों की संख्या
पहले पेपर में 50 सवाल और दूसरे पेपर में 100 सवाल होते हैं.
किस सेक्शन का जवाब पहले देना है, ऐसी कोई सीमा नहीं है.
सभी सवालों का जवाब देना अनिवार्य होता है.

UGC NET, असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन के लिए और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए, नेट परीक्षा  जून में और दिसंबर में दो बार 80 से अधिक विषयों के लिए आयोजित की जाती है.  इस साल COVID-19 लॉकडाउन के कारण परीक्षा जून में आयोजित नहीं की जा सकी थी.

Advertisement

बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) की ओर से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) करता था. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दिसंबर 2018 के बाद परीक्षा का आयोजन का जिम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को दिया है. उससे पहले तक 263 चुने हुए शहरों में सीबीएसई द्वारा 81 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता था.

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement