Advertisement

UP Board Result: बिना इंटरनेट ऐसे देखें अपना रिजल्ट

उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. नतीजे घोषित होने में सिर्फ एक ही दिन बचा है, जिसके बाद उम्मीदवार अपने नतीजे देख सकेंगे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. नतीजे घोषित होने में सिर्फ एक ही दिन बचा है, जिसके बाद उम्मीदवार अपने नतीजे देख सकेंगे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तारीख जारी कर दी है, जिसके अनुसार परीक्षा के रिजल्ट 29 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिए जाएंगे.

Advertisement

परीक्षा में लाखों परीक्षार्थियों ने भाग लिया है और रिजल्ट जारी होने के वक्त सभी उम्मीदवार वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखने की कोशिश करेंगे, जिससे वेबसाइट में सर्वर डाउन होने की संभावना रहेगी. हालांकि आप वेबसाइट के बिना भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं, इसके लिए आप एसएमएस के साथ साथ इमेल रजिस्ट्रेशन का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए आपको पहले ही रिजल्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिससे रिजल्ट जारी होने के बाद आपको रिजल्ट भेज दिया जाएगा.

नौकरी दिलाने में मदद करेंगे ये कोर्स, सीए-डॉक्टर से हैं अलग

एसएमएस से कैसे देखें अपना रिजल्ट:

एसएमएस से रिजल्ट हासिल करने के लिए अपने नंबर से मैसेज करना होगा. 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को UP10रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा. वहीं 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UP12रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा. इसमें रोल नंबर के स्थान पर आपको अपना रोल नंबर लिखना होगा.

Advertisement

ईमेल से देख सकते हैं रिजल्ट:

आप ईमेल के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं, इसके लिए उम्मीदवारों को पहले रिजल्ट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और रिजल्ट जारी करने के बाद आपको आपका रिजल्ट भेज दिया जाएगा.

गूगल जॉब सर्च की मदद से अब आसानी से मिलेगी नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

वेबसाइट से ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर जाएं.

- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें.

- जानकारी भरने के बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement