Advertisement

लोकसभा चुनावों से पहले यूपी में होगी बंपर शिक्षक भर्ती, योगी सरकार की तैयारियां तेज

UP Teachers Recruitment: विभागीय सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग में 51 हजार शिक्षक पद रिक्त हैं और सरकारी स्कूलों में 7471 शिक्षक पद रिक्त हैं. वहीं, सहायक शिक्षक LT संवर्ग में लेक्चरर के 2215 और 5256 पद खाली हैं. यूपी में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की तैयारी चल रही है.

Teacher Recruitment in UP Teacher Recruitment in UP
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

यूपी में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. यूपी सरकार बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करने की योजना बना रही है. शिक्षकों की यह भर्ती लोकसभा चुनावों से पहले की जाएगी. इसके लिए सरकार ने अपने विभागों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है. हालांकि, रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि विज्ञप्ति कब जारी की जाएगी. ऐसे में शिक्षक भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 

Advertisement

विभागीय सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग में 51 हजार शिक्षक पद रिक्त हैं और सरकारी स्कूलों में 7471 शिक्षक पद रिक्त हैं. वहीं, सहायक शिक्षक LT संवर्ग में लेक्चरर के 2215 और 5256 पद खाली हैं. यूपी में शिक्षक भर्ती के लिए तैयारियां चल रही हैं.

यूपी सरकार ने रिक्त पदों का विवरण मांगा था, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग में करीब 51 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं. योगी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 1.20 लाख से अधिक सहायक शिक्षकों की भर्ती की है.

इससे पहले 2017 में सीएम योगी ने शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के आदेश दिए थे. प्रदेश में अब तक 1.64 लाख से अधिक शिक्षकों की तैनाती की जा चुकी है. पिछले पांच वर्षों में अकेले माध्यमिक विद्यालयों में 44 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई है, जबकि 2003 से 2017 के बीच पिछली सरकारों ने माध्यमिक विद्यालयों में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की थी.

Advertisement

वहीं, सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों में 33 हजार से अधिक असिस्‍टेंट टीचर, 6 हजार से अधिक लेक्‍चरर और 800 प्राचार्यों की नियुक्ति की गई है. वहीं माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में 44 हजार से अधिक शिक्षकों की पदस्थापना की जा चुकी है. इसी तरह DIET के 1270 लेक्‍चरर, 34 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 45 सीनियर लेक्‍चरर और 309 प्रखंड शिक्षा अधिकारी 5 साल में बने हैं.

गौरतलब है कि सीएम योगी ने राज्य में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षक भर्ती में लिखित परीक्षा अनिवार्य कर दी थी. छात्रों की संख्या के मानक के आधार पर विद्यालय में शिक्षकों की लगातार तैनाती की व्यवस्था की जा रही है. अब 2024 के चुनाव को देखते हुए प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement