Advertisement

UP Police Constable Exam: सख्त पहरे में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, केंद्रों पर लगे जैमर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

UP Police Constable Exam: आज और कल यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा होनी है. इसको लेकर पूरे प्रदेश में बने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां जैमर लगाकर चेकिंग की जा रही है. वहीं बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. कई शहरों में अभ्यर्थियों को स्टेशन या खुले आसमाने में रात बितानी पड़ी.

परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थी. परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थी.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम आज 17 फरवरी और कल 18 फरवरी को होनी है. इसके लिए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. यह परीक्षा 60244 सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए होने जा रही है. इसमें 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. इनमें 15 लाख 48 हजार 969 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं और 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी अन्य राज्यों से हैं.

Advertisement

दो दिन में 4 पाली में एग्जाम होना है. हर शिफ्ट में 12 लाख 4 हजार 360 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए कई कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

झांसी में शामिल होंगे 86 हजार अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश के झांसी में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी पहुंच चुके हैं. यहां कोई खुले आसमान के नीचे सोता दिखा तो कोई कोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर नजर आया तो कोई स्टेशन के बाहर मैदान में. झांसी में करीब 86 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. आज 17 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए 16 फरवरी की दोपहर से अभ्यर्थी आने लगे थे.

सहारनपुर में बनाए गए 47 परीक्षा केंद्र

Advertisement

सहारनपुर में यूपी पुलिस भर्ती के एग्जाम के लिए 47 केंद्र बनाए गए हैं. यहां लगभग 90000 अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. एग्जाम से एक रात पहले आए अभ्यर्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनका कहना है कि हम यहां सभी जगह घूम चुके, कहीं भी होटल में रूम नहीं मिला. सब फुल हैं. जहां मिल भी रहा है तो 500 मांग रहा है तो कोई 1000 रुपये मांग रहा है. यहां रैन बसेरा है, लेकिन वह भी फुल है. हमें सड़क किनारे जगह मिल गई है. यहां सोना पड़ेगा. हमें डर है कि रात को कोई सर्टीफिकेट न चोरी कर ले.

मुरादाबाद में स्टेशन पर सोते दिखे अभ्यर्थी

यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर मुरादाबाद जंक्शन पर भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे हैं. रेलवे स्टेशन पर जहां जिसे जगह मिली, वहीं लेट गया. ट्रेनें फुल रहीं. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें रूम नहीं मिल रहे हैं. इसके चलते वह सेंटर देखने के बाद रेलवे स्टेशन पर ही चादर डालकर पढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हाइटेक तकनीक, जैमर, CCTV... सख्त पहरे में होगी UP की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा, 48 लाख+ ले रहे हिस्सा

रेलवे स्टेशन के वेटिंग एरिया में नीचे चादर डालकर पढ़ रहे रितेश कुमार और सोनू ने बताया कि वह सुबह ही बिजनौर से मुरादाबाद आ गए थे और सेंटर भी देख आए हैं. रहने के लिए होटल नहीं मिला, क्योंकि पहले ही सब फुल थे. इस वजह से स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ेगी.

Advertisement

कानपुर में बनाए गए 110 सेंटर

कानपुर में ज्ञान भारती परीक्षा केंद्र पर पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की लंबी लाइन लगी नजर आई. यहां पुलिस गंभीरता से आईडी कार्ड, आधार कार्ड चेक कर रही है. कानपुर में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 225000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. यहां बिहार के अभ्यर्थी भी परीक्षा देने पहुंचे. 

जौनपुर में 52 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी

जौनपुर में परीक्षार्थियों की फोटो खींचकर और प्रवेश पत्र पर मिले बारकोड को स्कैन करके परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. यहां परीक्षा केंद्रों पर लंबी लाइन लग रही है. जौनपुर में 52 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 5 हजार अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. यहां प्रथम पाली में सुबह 10 से 12 और ​द्वितीय पाली में तीन से पांच बजे तक परीक्षा होगी. यहां 8 बजे से पहले ही परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी पहुंच गए. टीडी कॉलेज बीआरपी, जनक कुमारी और मुक्तेश्वर महाविद्यालय में परीक्षार्थियों की भीड़ दिखी. यातायात विभाग परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद कर रहा है.

लखनऊ में 2,74,944 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

17 और 18 फरवरी को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा  2 पाली में होगी. पहली shift 10 am से 12:00 pm तक और second  shift 3 से 5pm तक होगी. लखनऊ में 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कैंडिडेट्स को first shift के लिए  8:00 am से 9:30 am तक entry मिलेगी और second shift के candidates को 1 pm से 2:30 pm तक entry मिलेगी. लखनऊ में कुल 2,74,944 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रत्येक केंद्र पर सहायक पुलिस आयुक्त, इंस्पेक्टर, केंद्र पर्यवेक्षक और 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. लखनऊ में परीक्षा केंद्र 29 थाना क्षेत्रों में बनाए गए हैं. प्रत्येक थाने के प्रभारी निरीक्षक फ्लाइंग स्क्वॉड के रूप में कार्य करेंगे. सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर 5 कंपनी पीएसी और 5 कंपनी पैरा मिलिट्री लगाई गई हैं.

बड़ी संख्या में अलग-अलग राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी आ रहे हैं, इनके ठहरने के लिए ईको गार्डन थाना क्षेत्र आलमबाग को चिह्नित किया गया है. रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ आने पर आज दोपहर 2 बजे के बाद से स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया में चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.

परीक्षा केंद्र के अलावा पूरे लखनऊ शहर में सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार एसीपी, 104 इंस्पेक्टर, 152 सब इंस्पेक्टर, 100 हेड कॉन्स्टेबल, 270 कॉन्स्टेबल व 220 महिला कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है,

संभल में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए

संभल जिले में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षार्थी देंगे परीक्षा. मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही है. परीक्षार्थी बोले. परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में बाइक खराब हुई, लेकिन हिम्मत नहीं टूटी. अब पैदल चलकर पहुंचे हैं. मेहनत करने वालों को जगह मिलनी चाहिए. परीक्षार्थियों ने कहा कि होम डिस्ट्रिक्ट में सिलेक्शन होने से परीक्षा रद्द होने की आशंका है.

Advertisement

हाथरस में भी उमड़ रही भीड़

हाथरस में पुलिस भर्ती परीक्षा देने वालों की भीड़ उमड़ी है. यहां 19 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 38000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जिला प्रशासन ने भारी वाहनों का दो दिन के लिए प्रवेश बंद किया है. 4 जोनल मजिस्ट्रेट व 7 सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है. सघन चेकिंग के बाद विद्यालय प्रशासन परीक्षार्थियों को प्रवेश दे रहा है.

मुजफ्फरनगर में साढ़े 12 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

मुजफ्फरनगर में 24 सेंटर बनाए गए है, जिसमें तकरीबन साढ़े बारह हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिला प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है, जहां सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है. वहीं इस बार प्रत्येक केंद्र पर स्कैनर के साथ-साथ जैमर भी लगाए गए हैं. आलाधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण कर रहे हैं.

अम्बेडकरनगर में 39 केंद्रों पर हो रही परीक्षा

अम्बेडकरनगर में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं. एसपी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. यहां प्रथम पाली 39 परीक्षा केंद्रों पर होगी, जिसमें 20736 अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं दोनों पाली में 41 हजार 472 अभ्यर्थी शामिल होंगे. दो दिनों में कुल 82 हजार 944 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है, मौके पर पर्याप्त पुलिस बल हैं. एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां पर 39 परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा की लाइव निगरानी की जा रही है. सभी जगह जैमर की व्यवस्था है.

Advertisement

मिर्जापुर में सेंटर बदने जाने से परेशान हुए अभ्यर्थी

मिर्जापुर में पुलिस भर्ती परीक्षा में बिहार से भी अभ्यर्थी पहुंचे हैं. यहां बार-बार परीक्षा केंद्र बदले जाने से अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ रहा है. परीक्षार्थी को पहले मेल किया गया कि सेंटर महोबा में हैं, फिर मेल आया कि सेंटर महोबा की जगह मिर्जापुर कर दिया गया है. इसके बाद दोबारा मेल आया कि परीक्षा सेंटर महोबा ही है. इस बीच मिर्जापुर परीक्षा केंद्र पर पहुंच चुके अभ्यर्थियों के लिए मिर्जापुर से महोबा पहुंचना मुश्किल हो गया.

बांदा में परीक्षा देने पहुंचे 5 हजार अभ्यर्थी

बांदा में 11 परीक्षा केंद्रों पर 5 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को गहन चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे कहीं कोई सॉल्वर या अन्य तरीके की धांधली न हो सके. परीक्षा में स्टूडेंट्स को सिर्फ प्रवेश पत्र, पेन और id प्रूफ लेकर ही प्रवेश दिया जा रहा है.

हर केंद्र पर cctv के साथ खाकी का कड़ा पहरा है. परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स में खासा उत्साह देखने को मिला है. उनका दावा है कि इतने दिन से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, आज मौका मिला है. हर हाल में पास कर सपने साकार करेंगे. डीएम दुर्गा शक्ति ने अपील की है कि कोई भी ऐसा सामान परीक्षा कक्ष में न ले जाएं, जिससे आपका भविष्य खराब हो.

Advertisement

औरैया में पुलिस ने दिखाई सख्ती

औरैया जनपद में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सुबह से ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया. पुलिस भर्ती की परीक्षा में 13968 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. पुलिस ने आसपास केंद्रों के पास की दुकानों को बंद करवा दिया. पुलिस अधीक्षक केंद्रों के पास भ्रमण करने पहुंचे. उन्होंने सख्ती के साथ सुरक्षा को निर्देश दिए. सुरक्षा की दृष्टि से शहर के चौराहों एवं तिराहों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा.

परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के बाद क्या बोले डीजीपी प्रशांत कुमार?

परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारे पुख्ता इंतजाम के चलते परीक्षा सकुशल संपन्न हो रही है. पूरे प्रदेश में कहीं भी पेपर लीक या सॉल्वर गैंग के परीक्षा में शामिल होने की या अन्य कोई भी गड़बड़ी नहीं है.

आज जौनपुर से पुलिस ने एक गैंग को गिरफ्तार किया है, जो लेखपाल की हो चुकी परीक्षा का प्रश्नपत्र अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती के नाम पर बेच रहा था. ऐसे तमाम लोगों को हमारी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है. जो प्रश्न पत्र के नाम पर धोखा दे रहे हैं, उनको भी पकड़ा जा रहा है. अब तक 22 लोगों को प्रदेशभर में पकड़ा जा चुका है और भी धरपकड़ जारी है.  (इनपुटः राहुल कुमार, प्रमोद कुमार गौतम, जगत गौतम, राजकुमार सिंह, संतोष कुमार, राजेश सिंघल, संदीप सैनी, सुरेश कुमार सिंह, सिद्धार्थ गुप्ता)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement