Advertisement

यूपी पुलिस भर्ती कितनी बदली? आयु सीमा में छूट से वेतन तक, 10 पॉइंट्स में समझें

UP Police Recruitment 2023: यूपी सरकार ने उन सभी युवाओं को यूपी पुलिस भर्ती में शामिल होने का मौका दिया है, इस भर्ती के लिए ओवरएज हो गए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आरक्षी नागरिक के कुल 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का आदेश दिया है.

UP Police Recruitment UP Police Recruitment
अमन कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस ने पांच साल बाद बड़ी भर्ती निकाली है जिसमें कॉन्स्टेबल के कुल 60244 खाली पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 27 दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर कुछ ही देर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव करने वाला है. इस बीच, यूपी पुलिस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत देते हुए आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला लिया है. आइये जानते हैं इस फैसले के बाद यूपी पुलिस भर्ती कितनी बदल जाएगी.

Advertisement

क्या थी अभ्यर्थियों की मांग?
यूपी पुलिस कॉन्स्टेब भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एक तरफ युवाओं को इस बात की खुशी थी वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी अभ्यर्थी थे जो आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे थे. ये वो अभ्यर्थी थे जो पिछले कई सालों से यूपी पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे थे और तैयारी में जुटे हुए थे. लेकिन पांच साल बाद जब भर्ती निकाली गई तो वे ओवरएज होने की वजह से इससे बाहर हो गए. अभ्यर्थियों ने आयु सीमा में छूट की मांग थी और सोशल मीडिया पर इसे लेकर अभियान भी शुरू किया था.

यूपी सरकार ने क्या आदेश दिया?
अब, यूपी सरकार ने उन सभी युवाओं को यूपी पुलिस भर्ती में शामिल होने का मौका दिया है, इस भर्ती के लिए ओवरएज हो गए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आरक्षी नागरिक के कुल 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का आदेश दिया है. अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा में छूट की मांग पर विचार करते हुए सीएम योगी ने प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद को इस संबंध में जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले जनप्रतिनिधियों ने भी भर्ती में आयु सीमा छूट को लेकर सीएम को पत्र लिखा था. वहीं हाईकोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की गई थी. सबसे ज्यादा नाराज सामान्य वर्ग की आयु सीमा को लेकर थी.

Advertisement

अभ्यर्थियों की दलील थी कि भर्तियों में पांच साल की देरी होने से तमाम युवाओं की आयु सीमा इससे अधिक हो चुकी है. इससे उनको पुलिस में भर्ती होने का मौका नहीं मिल सकेगा. बता दें कि वर्ष 2018 में सिपाही के कुल 49,568 पदों पर भर्ती हुई थी. इनमें नागरिक पुलिस के 31,360 और पीएसी के 18,208 के पद शामिल थे.

इससे पहले क्या थी आयु सीमा?
बोर्ड द्वारा पहले जारी नोटिफिकेशन में आयु सीमा 01 जुलाई 2023 को
पुरुषों के लिए 18 वर्ष से 22 वर्ष यानी जिनका जन्म 02 जुलाई 2001 से पहले और 01 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो.
महिलाओं के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष यानी जिनका जन्म 02 जुलाई 1998 से पहले और 01 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो.
वहीं एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष

आयु सीमा में छूट से किसे मिलेगा लाभ?
ये छूट सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को मिलेगी. बोर्ड द्वारा 23 दिसंबर 2023 को जारी नोटिफिकेशन में इसे संशोधित समझा जाएगा. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक (कॉन्स्टेबल) के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों आयु सीमा छूट दी जाएगी. अब सामान्य वर्ग के 18 वर्ष से 25 वर्ष, महिलाओं के लिए 18 वर्ष से 28 वर्ष और अन्य रिजर्व कैटेगरी की आयु सीमा 18 वर्ष 30 वर्ष तक कर दी गई है.

Advertisement

EWS का लाभ किसे और कैसे मिलेगा?
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. आरक्षण पाने वाले अभ्यर्थियों के परिवार की समस्त स्त्रोंतों (वेतन, कृषि, व्यवसाय आदि) से वर्ष की आय 08 लाख से कम होनी चाहिए. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र इसी वित्तीय वर्ष 2023-24 का होना चाहिए. जिन अभ्यर्थियों द्वारा इस श्रेणी के तहत आवेदन किया जा रहा है, उन्हें आवेदन की आखिरी तारीख से पहले उपयुक्त प्रमाण पत्र बनवाना होगा. वरना उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.

यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया क्या है?
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के दो स्टेज होंगे- लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट. योग्य आवेदक लिखित परीक्षा में बैठ सकेंगे, परीक्षा ऑफलाइन मोड में होंगी. भर्ती परीक्षा 300 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 150 सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक सवाल दो नंबर को होगा और नेगेटिव मार्किंग के 0.5 मार्क्स काटे जाएंगे.

भर्ती में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पुलिस भर्ती प्रक्रिया में नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला लागू होगा. इसे ऐसे समझें- भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार एक ही दिन एक शिफ्ट में या एक से अधिक शिफ्ट या एक से अधिक दिन अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जा सकती है. अगर परीक्षा एक से अधिक दिन या शिफ्ट में होती है तो नॉर्मलाइजेशन लागू होगा.

Advertisement

इन 8 शहरों में होंगे फिजिकल टेस्ट
भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में कंपनियों को नियम कानून भी से भी अवगत करा दिया है. इससे पहले जानकारी दी गई थी कि लिखित परीक्षा कराने के बाद फिजिकल टेस्ट जिन 8 शहरों में होंगे उसमें प्रयागराज, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी शामिल है. परीक्षा करने वाली एजेंसी से 16 अक्टूबर तक EOI यानी Expression Of Interest भर्ती बोर्ड ने मांगे है.

यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

  • अनारक्षित: 24102 पद
  • ईड्ब्ल्यूएस: 6024 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग: 16264 पद
  • अनुसूचित जाति: 12650 पद
  • अनुसूचित जनजाति: 1204 पद

कुल खाली पदों की संख्या - 60244 पद

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा DOEACC/NIELT सोसाइटी से कंप्यूटर में 'ओ' स्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो या प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक की सेवा की हो या राष्ट्रीय कैडर कोर का 'बी' प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवारों को परेफरेंस दिया जाएगा.

इतना मिलेगा वेतन
कॉन्स्टेबल पद पर नियुक्त होने वाले योग्य उम्मीदवारों को पे बैंड - 5200-20200 ग्रेड पे 2000 नए वेतनमान में पे मैट्रिक्स 21700 रुपये का वेतन दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement