
UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स पुरुष भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के तहत कुल 588 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर डिटेल्ड नोटिफिकेशन उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और 21 फरवरी तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं. ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट 17 फरवरी 2022 है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या नर्सिंग में डिग्री धारक होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम से 10वीं पास होना भी जरूरी है. आवेदन के लिए आयु सीमा 21 साल से 40 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है.
चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा. स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. कोई भी अन्य जानकारी चेक करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें