Advertisement

इंजीनियर हैं UPSC के दोनों टॉपर, चौथी कोशिश में नंबर वन बनीं नंदिनी

यूपीएससी (केंद्रीय लोक सेवा आयोग) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2016 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया. इस परीक्षा में कर्नाटक की नंदिनी केआर ने टॉप किया. टॉप 25 उम्मीदवारों में 18 लड़के और 7 लड़कियां हैं.

UPSC टॉपर नंदिनी केआर और दूसरे टॉपर अनमोल बेदी UPSC टॉपर नंदिनी केआर और दूसरे टॉपर अनमोल बेदी
जावेद अख़्तर
  • ,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

यूपीएससी (केंद्रीय लोक सेवा आयोग) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2016 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया. इस परीक्षा में कर्नाटक की नंदिनी केआर ने टॉप किया. टॉप 25 उम्मीदवारों में 18 लड़के और 7 लड़कियां हैं.

रिजल्ट से बेहद खुश नंदिनी ने बताया कि वह हमेशा आईएएस बनना चाहती थीं. नंदिन ने वैकल्पिक विषय के तौर पर कन्नड़ साहित्य का एग्जाम दिया था. उन्होंने बेंगलुरु के एम. एस. रमैया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से सिविल इंजिनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की थी. आईआरएस ऑफिसर नंदिनी का यह चौथा प्रयास था.

Advertisement

नंदिनी के बाद अनमोल सिंह बेदी ने बाजी मारी है. जबकि तीसरे नंबर पर गोपालकृष्ण रोनांकी का नाम है. चौथे पायदान पर भी लड़की ने पकड़ बनाई है. सौम्या पांडे का चौथा नंबर आया है. अनमोल ने BITS, पिलानी से कंप्यूटर साइंस में बीई किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement