Advertisement

UPSC: इंजीनियरिंग सर्विस, जियो साइंटिस्ट की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार बदल सकते हैं केंद्र

इंजीनियरिंग सर्विस मेन एग्जाम और कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन एग्जाम के लिए उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं. यहां पढ़ें डिटेल्स.

UPSC UPSC
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस मेन एग्जाम और कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को नए परीक्षा केंद्रों में आवेदन करने की अनुमति दी है. यदि उन्हें अपने चुने हुए परीक्षा  केंद्रों से परीक्षा देने में कठिनाई होती है, तो वह केंद्र में बदलाव कर सकते हैं.

इंजीनियरिंग सर्विस मेन एग्जाम 18 अक्टूबर और कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन परीक्षा 17-18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार13 सितंबर तक परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा.

Advertisement

यूपीएससी ने सूचित किया, "उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाएं और उपरोक्त परीक्षा केंद्र के अपने संशोधित विकल्पों को जमा करें, जहां उन्हें पहले से ही चुने गए केंद्र से परीक्षा देने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है."

जो उम्मीदवार अपने केंद्र को बदलने के लिए इच्छुक नहीं हैं, उन्हें केंद्र परिवर्तन की ऑनलाइन प्रणाली में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं है, बता दें, परीक्षा का आयोजन जून में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था.

बता दें, नए शेड्यूल के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड यूपीएससी की वेबसाइट पर पहले ही जारी किए जा चुके हैं. परीक्षा कोरोना वायरस के दौरान आयोजित की जा रही है, इसलिए परीक्षा केंद्रों पर सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement