Advertisement

UPSC Civil Service 2020 Interview Date: इंटरव्‍यू राउंड की डेट्स और टाइम जारी, यहां मिलेगा एडमिट कार्ड

UPSC Civil Service Interview 2020: आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इंटरव्‍यू शेड्यूल जारी किया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, इंटरव्‍यू 26 अप्रैल 2021 से शुरू होंगे और 18 जून 2021 तक दो सेशन में जारी रहेंगे. 

UPSC Civil Service 2020 Interview: UPSC Civil Service 2020 Interview:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • मेन परीक्षा में कुल 2046 उम्मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं
  • इंटरव्‍यू के लिए आने-जाने का एयर फेयर भी रिएम्‍बर्स किया जाएगा

UPSC Civil Service Interview 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा 2020 भर्ती के लिए इंटरव्‍यू रांउड की डेट्स और शिफ्ट की जानकारी जारी कर दी है. वे सभी उम्‍मीदवार जो UPSC Civil Service Main 2020 परीक्षा में पास हुए हैं, वे अब मेन एग्‍जाम में शामिल होने के लिए अपना इंटरव्‍यू शेड्यूल चेक कर लें. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इंटरव्‍यू शेड्यूल जारी किया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, इंटरव्‍यू 26 अप्रैल 2021 से शुरू होंगे और 18 जून 2021 तक दो सेशन में जारी रहेंगे. 

Advertisement

UPSC IAS Interview Venue- संघ लोक सेवा आयोग कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहाँ रोड, नई दिल्ली -110069
UPSC IAS Interview Marks- इंटरव्‍यू कुल 275 अंकों का होगा 

UPSC IAS Main 2020 परीक्षा में कुल 2046 उम्मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं.  UPSC Civil Service Interview Call Letter जल्द ही UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in तथा upsconline.in पर जारी कर दिए जाएंगे. उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और इंटरव्‍यू राउंड में शामिल हो सकेंगे.

मौजूदा कोरोना महामारी को ध्‍यान में रखते हुए आयोग ने इंटरव्‍यू राउंड के लिए आने-जाने के एयर टिकट का किराया रिएम्‍बर्स करने का फैसला किया है. हालांकि, इसके लिए जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं जिनका पालन करने पर ही एयर फेयर रिएम्‍बर्स किया जाएगा. इसकी पूरी जानकारी उम्‍मीदवार जारी इंटरव्‍यू शेड्यूल में ही चेक कर सकते हैं.

Advertisement

इंटरव्‍यू रांउड का शेड्यूल अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement