
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2017 का परिणाम घोषित कर दिया है. जून महीने में हुई इस परीक्षा में हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने पहला स्थान हासिल करते हुए टॉप किया है, जबकि अनु कुमारी दूसरे स्थान पर हैं. टॉपर बनने पर अनुदीप ने कहा कि मेरा टॉपर बनने के सफर आसान नहीं था. उन्होंने अपनी इस सफलता पर उन सभी लोगों को शुक्रिया कहा है जिन्होंने उनका सहयोग किया.
परीक्षा में शामिल हुए सभी प्रतिभागी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा में कुल 990 उम्मीदवार शामिल हुए थे, इनमें 750 पुरुष और 240 महिलाएं थीं.
बता दें कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2017 के बीच यूपीएससी ने सिविस सर्विस का फाइनल एग्जाम करवाया था. इस परीक्षा के जरिए भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप ए और ग्रुप बी) के लिए चयन किया जाता है.
वहीं फरवरी 2018 में उम्मीदवारों का पर्सनालिटी हुआ था, हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं.
रिजल्ट चेक करने के लिए क्या करें.
स्टेप-1: यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
स्टेप-2: चेक रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप-3: एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी, जिसमें चुने हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे.
स्टेप-4: इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के नंबर अगले 15 दिनों में जारी किए जाएंगे.
बता दें कि साल 2016 में कर्नाटक की नंदिनी के. आर. ने संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया था. नंदिनी के बाद अनमोल शेर सिंह बेदी और गोपालकृष्ण रोननकी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.