Advertisement

UPSC Revised Annual Calendar 2021: आयोग ने जारी किया परीक्षाओं का रिवाइज्‍ड कैलेंडर

UPSC Revised Annual Calendar 2021 @upsc.gov.in: कैलेंडर में इस वर्ष आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज IAS, IFS, IES, CDS, NDA, CAPF, EPFO समेत कई महत्‍वपूर्ण एग्‍जाम की नई डेट्स दी गई हैं.

UPSC Annual Calendar 2021: UPSC Annual Calendar 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • कुल 20 परीक्षाओं के लिए नई डेट्स जारी की गई है
  • सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा भी स्‍थगित कर दी गई

UPSC Revised Annual Calendar 2021 upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने Covid19 के खतरे को देखते हुए 27 जून को होने वाली सिविल सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा, 2021 को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही आयोग ने कई अन्‍य परीक्षाओं की डेट में बदलाव करते हुए एक नया एनुअल कैलेंडर जारी किया है. 

आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर वर्ष 2021 के लिए एक नया एग्‍जाम कैलेंडर जारी किया है. कैलेंडर में इस वर्ष आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज (IAS और IFS), IES, CDS, NDA, CAPF, EPFO समेत कई महत्‍वपूर्ण एग्‍जाम की नई डेट्स दी गई हैं. कैलेंडर में नोटिफिकेशन, एप्लिकेशन और एग्‍जाम सभी की डेट्स जारी की गई हैं.

Advertisement

कैलेंडर में कुल 20 एग्‍जाम्स की डेट जारी की गई हैं. आयोग ने जानकारी दी है कि सिविल सर्विस मेन परीक्षा 07 जनवरी से 16 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी जबकि IFS परीक्षा 27 फरवरी से 08 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी. अन्‍य सभी एग्‍जाम डेट्स उम्‍मीदवार आधिकारिक एनुअल कैलेंडर में चेक कर सकते हैं.

UPSC रिवाडज्‍ड एनुअल कैलेंडर यहां डाउनलोड करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement