संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम (IRMSE) 2023 का आयोजन करेगा. रेल मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के लिए भर्ती विशेष रूप से तैयार की गई एक परीक्षा के माध्यम से की जाएगी और यूपीएससी 2023 से यह परीक्षा आयोजित करेगा. रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि परीक्षा के दूसरे चरण यानी आईआरएमएस (मुख्य) लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र अभ्यर्थियों को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में बैठना होगा.
यूपीएससी सिविल परीक्षा 2023 कब?
मंत्रालय के मुताबिक, आईआरएमएस दो स्तरीय परीक्षा होगी जिसमें एक प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा जिसके बाद एक मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार होगा. वहीं यूपीएससी वार्षिक परीक्षा 2023 शेड्यूल के अनुसार, सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम (UPSC CSE Prelims Exam) 2023 का नोटिफिकेशन 1 फरवरी को और परीक्षा 28 मई को आयोजित किया जाना है.
रेलवे IRMS मुख्य परीक्षा का पैटर्न
IRMSE 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
IRMSE के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग, कॉमर्स या चार्टर्ड एकाउंटेंसी में डिग्री होनी चाहिए. विभिन्न श्रेणियों के लिए आयु सीमा और अटेम्ट की संख्या सीएसई के समान ही होगी.
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) योग्यता के क्रम में चार विषयों से अंतिम रूप से अनुशंसित उम्मीदवारों की मेरिट तैयार करेगा और जारी करेगा. रेल मंत्रालय ने कहा कि सीएसई और आईआरएमएसई दोनों का प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा का दौर एक साथ आयोजित किया जाएगा. आईआरएमएसई को सीएसई के साथ-साथ अधिसूचित किया जाएगा.
(पीटीआई इनपुट के साथ)
aajtak.in