
UPSSSC PET Free Travel Update: यूपी पीईटी परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को राज्यभर के एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित होने वाली है. परीक्षार्थी लंबे समय से शिकायत कर रहे थे कि उनके एग्जाम सेंटर लोकेशन से काफी दूर दिए गए हैं. ऐसे में राज्य परिवहन विभाग ने जानकारी दी है कि अधिक संख्या में उम्मीदवारों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 600 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी.
प्रयागराज रीजन से 2,72,285 परीक्षार्थी 15 अलग-अलग शहरों में एग्जाम देने के लिए उपस्थित होंगे. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने व्यापक पैमाने पर इस परीक्षा के लिए तैयारी की है. यूपी परिवहन निगम ने प्रयागराज रीजन के 6 डिपो से 600 से अधिक बसों के संचालन का फैसला लिया है.
किस रूट पर चलेंगी बसें
उम्मीदवारों के लिए सिविल लाइन डिपो की बसें कानपुर, कौशांबी,वाराणसी और जौनपुर रूट पर अभ्यर्थियों को ले जाएंगी. वहीं लीडर रोड की बसें कानपुर रोड पर चलेंगी जबकि जीरो रोड डिपो की बसें बांदा, चित्रकूट और मिर्जापुर की ओर जाएंगी. प्रयागराज डिपो की बसें लखनऊ,अमेठी और वाराणसी जाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगी. मिर्जापुर डिपो की बसें चंदौली, जौनपुर और कौशांबी चलेंगी. प्रतापगढ़ डिपो की बसें चंदौली, जौनपुर और अंबेडकरनगर की राह आसान करेंगी.
सबसे ज्यादा 57,015 अभ्यर्थी प्रयागराज से कानपुर नगर जाएंगे जबकि प्रतापगढ़ से सबसे कम 445 तक अभ्यर्थी चंदौली जाएंगे. इस तरह से कुल 10 शहरों से प्रयागराज रीजन में प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और कौशांबी में 190256 अभ्यर्थी आएंगे.
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एनके त्रिवेदी के मुताबिक, 14 से 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सिविल लाइन बस अड्डे पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां पर 24 घंटे कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहेंगे. अभ्यर्थियों को समय समय पर बसों की जानकारी दी जाएगी. किसी रूट पर अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर जरूरत के मुताबिक उस रूट पर अतिरिक्त बसें भी संचालित की जाएंगी.
क्या मुफ्त कर सकेंगे यात्रा?
परीक्षार्थी लगातार आयोग और राज्य सरकार से मुफ्त बस ट्रैवल की मांग कर रहे थे, मगर प्रशासन ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. परिवहन निगम के अधिकारी ने जानकारी दी है कि अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी मगर मुफ्त यात्रा की सुविधा नहीं दी जाएगी. परीक्षार्थी सामान्य तरीके से टिकट लेकर ही एग्जाम देने के लिए यात्रा करेंगे.