
UPSSSC PET Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रदेश की सभी ग्रुप D भर्तियों के लिए आयोजित कॉमन प्रलिम्स टेस्ट (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आयोग ने 17 अगस्त, 2021 को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक जारी किया है. प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट PET 24 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, परीक्षा में कुल 20,73,540 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है.
UPSSSC PET 2021 परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए होगी. कुल 100 प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा. एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी. उम्मीदवारों से इन टॉपिक्स से सवाल पूछे जाएंगे.
- भारतीय इतिहास (05 अंक)
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (05 अंक)
- भूगोल (05 अंक)
- भारतीय अर्थव्यवस्था (05 अंक)
- भारतीय संविधान एवं लोक प्रसासन (05 अंक)
- सामान्य विज्ञान (05 अंक)
- प्रारम्भिक अंकगणित (05 अंक)
- सामान्य हिन्दी (05 अंक)
- सामान्य अंग्रेजी (05 अंक)
- तर्क एवं तर्कशक्ति (05 अंक)
- सामयिकी (05 अंक)
- सामान्य जागरूकता (10 अंक)
- अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण (10 अंक)
- ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण (10 अंक)
- तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण (DI) (10 अंक)
राज्य भर के 75 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट साथ होना जरूरी होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा और होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त नंबर 1 वर्ष की अवधि के लिए वैध रहेंगे.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें