Advertisement

UPSSSC PET Recruitment 2022: यूपी पीईटी सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर भर्ती के लिए आज है आवेदन का आखिरी मौका

UPSSSC PET Supply Inspector Recruitment 2022: जिन उम्‍मीदवारों ने UPSSSC PET 2022 परीक्षा क्‍वालिफाई की है मगर अभी तक मेन्‍स परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आज अपना आवेदन upsssc.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से दर्ज कर दें.

UPSSSC PET Mains 2022 Application: UPSSSC PET Mains 2022 Application:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • आज बंद हो जाएगी एप्लिकेशन विंडो
  • 25 रुपये की फीस के साथ करें अप्‍लाई

UPSSSC PET Supply Inspector Recruitment 2022: यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) के तहत प्रीलिम्‍स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (PET) क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका है. आयोग ने तीसरा स्‍टाफ नर्स और लेखपाल भर्ती के बाद तीसरा नोटिफिकेशन सम्मिलित प्रवर/ अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक (सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर) भर्ती के लिए जारी किया था. ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल से जारी हैं और आज 12 मई को एप्लिकेशन लिंक बंद हो जाएगा.

Advertisement

आवेदन पूरा कर चुके उम्‍मीदवारों को 19 मई तक आवेदन में संशोधन करने का मौका भी मिलेगा. बता दें कि आवेदन शुल्‍क जमा करने की लास्‍ट डेट भी आज 12 मई ही है. जिन उम्‍मीदवारों ने UPSSSC PET 2022 परीक्षा क्‍वालिफाई की है मगर अभी तक मेन्‍स परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आज अपना आवेदन ऑनलाइन माध्‍यम से दर्ज कर दें.

UPSSSC PET Mains 2022: पदों का विवरण
प्रवर वर्ग सहायक - 11 पद
अवर वर्ग सहायक - 02 पद
पूर्ति निरीक्षक - 45 पद
कुल - 76 पद

केवल वही उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं जो UPSSSC PET 2022 में शामिल हुए हैं और उनके पास आयोग द्वारा जारी वैध स्‍कोरकार्ड है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग पीईटी कट-ऑफ और एलिजिबिलिटी रिजल्‍ट जारी कर उम्‍मीदवारों को शॉर्टलिस्‍ट कर सकता है. इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी कर दी जाएगी. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार अपना रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर अपने साथ जरूर रखें. मोबाइल पर प्राप्‍त OTP की मदद से ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

Advertisement

उम्‍मीदवारों को अपनी फोटो और सिग्‍नेचर अपलोड कर आवेदन पूरा करना होगा. आवेदन शुल्‍क सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 25 रुपये हैं. बता दें कि शॉर्टलिस्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों से मेन्‍स परीक्षा का परीक्षा शुल्‍क अलग से लिया जाएगा. अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement