
UPSSSC Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 05 जनवरी 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 9212 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. आयोग ने उन उम्मीदवारों से मेन परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिन्होंने UPSSSC PET 2021 उत्तीर्ण की है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को इंटरमीडिएट परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है. उम्मीदवारों को सहायक नर्स (ANM) और मिडवाइफ प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के एक वर्ष छह महीने/ दो वर्ष पूरा होना जरूरी है. आवेदन करने के लिए 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना भी जरूरी है. किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस में छूट नहीं दी जाएगी.
आवेदन 15 दिसंबर से शुरू हो गए हैं और 05 जनवरी 2022 तक जारी रहेंगे. उम्मीदवारों को 12 जनवरी, 2022 तक अपने आवेदनों में सुधार करने का भी मौका मिलेगा. फीस जमा करने की लास्ट डेट 05 जनवरी 2022 है. उम्मीदवारों को अपने UPSSSC PET Registration डिटेल्स की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपने भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना भी जरूरी है. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें