Advertisement

खुशखबरी! उत्तराखंड में 30 हजार खाली पदों पर होगी भर्ती, CM पुष्कर धामी ने दी ये जानकारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में सरकारी विभागों में 30,000 पद खाली हैं जिन्हें भरने की प्रक्रिया चल रही है. जिन विभागों ने अभी अधियाचन नहीं भेजे हैं, उन्हें बैठक में अधियाचन भेजने के निर्देश में दिए गए हैं.

Uttarakhand government Jobs Uttarakhand government Jobs
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को 30,000 खाली पदों को भरने के लिए विभागों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकारी विभागों खाली 30 हजार रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा, जिन्हें भरने की कवायद तेज की जाएगी. 

Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार, 05 नवंबर को सचिवालय में सभी विभागों में खाली पदों के लिए एक बैठक में शामिल हुए. यहां उन्हें सभी विभागों को एक सप्ताह में खाली पदों को भरने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिया है. उन्होंने कहा जो इन खाली पदों को भरने के लिए जो भी अधियान भर्ती को लेकर जाने हैं, उनकी प्रक्रिया पूरी जल्द से जल्द की जाए.

उन्होंने कहा प्रदेश में वर्तमान में सरकारी विभागों में 30,000 पद खाली हैं जिन्हें भरने की प्रक्रिया चल रही है. जिन विभागों ने अभी अधियाचन नहीं भेजे हैं, उन्हें बैठक में अधियाचन भेजने के निर्देश में दिए गए हैं. इसके साथ ही सरकारी नौकरियों के अलावा जो भी युवा स्किल डेवलपमेंट से संबंधित कोर्स कर चुके हुए हैं, उनके लिए रोजगार भर्ती मेले का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा हो.

Advertisement

बता दें कि सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की हालिया रिपोर्ट में उत्तरांखड सरकार रोजगार देने के मामले में सुधार हुआ है. 31 अक्टूबर तक की इस रिपोर्ट में उत्तराखंड बेरोजगारी दर कम होने के मामले में उत्तराखंड तीसरे स्थान से 7वें स्थान पर पहुंच गया है. सितंबर में बेरोजगारी दर 0.5 फीसदी थी, जो अक्टूबर में 3.4 पहुंच गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement